कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर 'राफेल' सौदे को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें राफेल डील, मोदी सरकार का नाम लिया गया है। जिसको शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है कि 'सच कभी भी खामोश नहीं रह सकता, 'मोडिया' के विपरीत। #राफेल घोटाला'
Published: undefined
इससे पहले भी राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक पोल के जरिए लोगों से पूछा था कि आखिर JPC जांच के लिए मोदी सरकार तैयार क्यों नहीं है? राहुल गांधी ने इस पोल में 4 विकल्प भी दिए थे। एक विकल्प है कि मोदी सरकार अपराधबोध से ग्रसित है, इसीलिए जांच नहीं चाहती। दूसरे विकल्प के तौर पर लिखा है कि सरकार अपने मित्रों को भी बचाना चाहती है। तीसरे विकल्प में लिखा है कि जेपीसी को राज्यसभा सीट नहीं चाहिए, और चौथे विकल्प के तौर पर ऊपर दिए सभी विकल्पो को सही बताया गया है। जिसमें सबसे ज्यादा लोगों ने चौथे विकल्प ( 63.2%) को चुना था।
Published: undefined
राहुल गांधी ने इसस पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर मोदी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने जिस तस्वीर को शेयर किया था उसमें राफेल से निकलते धुएं में एक दाढ़ी उलझी हुई है। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, चोर की दाढ़ी...I
इसे भी पढ़ें: राफेल पर हमलावर हुए राहुल गांधी, तस्वीर शेयर कर लिखा, चोर की दाढ़ी, ट्विटर पर पूछा- क्यों जेपीसी से बच रही सरकार
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined