बिहार के मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी द्वारा रैली संबोधित करने के बाद आरजेडी नेता और राबड़ी देवी ने पीएम मोदी पर जोरादर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मोदी आज मुजफ्फरपुर में थे। मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड सबको याद होगा, जहां सत्ता संरक्षण में 34 बच्चियों के साथ जनबलात्कार किया गया। बलात्कारी, नीतीश और मोदी के मंत्री और नेता थे। लेकिन 1 साल से मोदी ने इस घिनौने और जघन्य कांड पर एकबार भी मुंह खोल कर निंदा नहीं की।”
Published: 30 Apr 2019, 3:05 PM IST
उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, “ मोदी और नीतीश तो बलात्कारियों के संरक्षक है। नीतीश पर इस कांड की सीबीआई जांच भी चल रही है। इन्हें बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सीबीआई जांच अधिकारी को रातों-रात बदला गया। और यहां आकर यह फर्जी आदमी प्रवचन दे रहा है।” उन्होंने आगे पूछा, “कुछ शर्म बची है कि नहीं। आजतक मोदी इस कांड पर नहीं बोले।”
Published: 30 Apr 2019, 3:05 PM IST
उन्होंने अगले ट्वीट में पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, “मोदी बिहार आकर भाषाई आतंक फैला रहे है। पद की गरिमा और मर्यादा त्यागकर सीधे-सीधे गुंडागर्दी पर उतर आए है। ऐसी भाषा तो गली के गुंडो की होती है। विपक्षियों को जेल भेजने की धमकी दे रहे है। सुनो मोदी, हर बिहारी नीतीश की तरह डरपोक नहीं होता। बिहार की जनता तानाशाहों की हेकड़ी निकालना जानती है।”
Published: 30 Apr 2019, 3:05 PM IST
उन्होंने आगे कहा, “मोदी विपक्षियों को जेल की धमकी देगा लेकिन दंगाईयों, बलात्कारियों को मंत्री बनाएगा। अपने जात-बिरादर भाईयों नीरव मोदी, ललित मोदी, आरके मोदी, रेखा मोदी, मेहुल चौकसी आदि को विदेश भेजेगा। इतना दोहरापन कहां से लाता है ये गुजराती जोड़ा? हार देख ये बौखला गए है जैसे 2015 बिहार चुनाव में बौखलाए थे।”
Published: 30 Apr 2019, 3:05 PM IST
वहीं आरजेडी नेता मनोज झा ने भी पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि रोजगार, किसानों की संकट जैसे मुद्दे पर मुंह में दही जमा लेते हैं लेकिन आपके रैली स्थल से चंद किलोमीटर के फासले पर बालिका गृह था जहां आपके लोगों ने मासूम बेटियों के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया था, उस पर भी मुंह में दही जमा ली। छी छी।”
Published: 30 Apr 2019, 3:05 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 30 Apr 2019, 3:05 PM IST