दिल्ली के साकेत कोर्ट ने कुतुब मीनार को लेकर डाली गई पुनर्विचार याचिका पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को नोटिस जारी किया है। अब साकेत कोर्ट इस मामले में 21 नवंबर को सुनवाई करेगा। बता दें कि याचिकाकर्ता कुंवर महेंद्र ध्वज प्रसाद ने कोर्ट में कुतुब मीनार पर मालिकाना हक को लेकर पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी।
Published: undefined
गौरतलब है कि 20 सितंबर को कुतुब मीनार परिसर से जुड़ी एक याचिका को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने खारिज कर दिया था। कोर्ट ने जिस याचिका को खारिज किया था वह कुंवर महेंद्र ध्वज प्रसाद सिंह ने दायर की थी। कुंवर महेंद्र ध्वज प्रसाद सिंह ने खुद को तोमर राजा का वंशज बताते हुए कहा था कि उनको कुतुब मीनार से जुड़े केस में पार्टी बनाया जाए।
Published: undefined
महेंद्र ध्वज प्रसाद सिंह का दावा है कि आगरा से मेरठ तक की जमीन पुश्तैनी है। इसलिए कुतुब मीनार के आसपास की जमीन पर निर्णय लेने का अधिकार सरकार के पास नहीं है। हालांकि इस दावे का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विरोध कर रहा है। बता दें कि कुतुब मीनार को 1993 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया था। वर्तमान में कुतुब मीनार परिसर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संरक्षण में है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined