हालात

यूपी नगर निकाय चुनाव EVM से कराने पर उठे सवाल, संवैधानिक वैधता को हाईकोर्ट में दी गई चुनौती

याचिकाकर्ता हरपाल सिंह के वकील अखिलेश कुमार राजभर ने नगर निकाय चुनाव की शुरू हो चुकी प्रक्रिया के कारण मामले में तत्काल सुनवाई की मांग की है। मामले में यूपी के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव यूपी शहरी विकास विभाग और राज्य चुनाव आयोग को प्रतिवादी बनाया गया है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

उत्तर प्रदेश में अगले महीने दो चरण में होने वाले शहरी नगर निकायों के चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मंगलवार से नामांकन भी शुरू हो गया है। जिला मुख्यालय पर ईवीएम भी पहुंचने लगी हैं। लेकिन अब चुनाव ईवीएम मशीन से कराने की योजना पर सवाल खड़े हो गए हैं। एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर प्रदेश में ईवीएम के जरिये नगरपालिका चुनाव कराने की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है।

Published: undefined

सहारनपुर के सामाजिक कार्यकर्ता और मामले के याचिकाकर्ता हरपाल सिंह के अनुसार, ईवीएम के माध्यम से शहरी नगर निकायों के चुनाव का मतदान कराने का राज्य चुनाव आयोग का निर्देश कानून की नजर में ठीक नहीं है। इसलिए ईवीएम के माध्यम से चुनाव कराना गलत ही नहीं संवैधानिक रूप से अवैध है। हम ने इसकी वैधता को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

Published: undefined

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में मामले का प्रतिनिधित्व करने वाले याचिकाकर्ता हरपाल सिंह के वकील अखिलेश कुमार राजभर ने यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए चल रही प्रक्रिया के कारण मामले में तत्काल सुनवाई की मांग की है। मामले में यूपी के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव यूपी शहरी विकास विभाग और राज्य चुनाव आयोग को प्रतिवादी बनाया गया है।

Published: undefined

बता दें कि दो दिन पहले उत्तर प्रदेश राज्य चुनाव आयोग ने 4 और 11 मई को दो चरण में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव कराने का ऐलान किया है, जबकि मतगणना 13 मई को होगी। राज्य के 760 शहरी स्थानीय निकायों की 14,684 सीटों पर चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। प्रत्येक चरण में सूबे के नौ प्रमंडलों में मतदान होगा। इस बीच, 4 और 11 मई को होने वाले चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और मंगलवार से नामांकन शुरू हो गया है। जिला मुख्यालय पर ईवीएम भी पहुंचने लगी हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया