पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है। पंजाबी लोक गायक रणजीत सिद्धू ने खुदकुशी कर ली है। रणजीत सिद्धू का शव रेलवे ट्रैक के पास से बरामद किया गया है। खबरों के मुताबिक, रणजीत सिद्धू ने अपने रिश्तेदारों से तंग आकर ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सदमे से अभी तक फैंस उबर भी नहीं पाए थे कि अब पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को ये सदमा लगा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रह है।
Published: 01 Jul 2023, 1:28 PM IST
इस मामले में जीआरपी एसआई का बयान भी सामने आया है। एस वेबसाइट के मुताबिक, जीआरपी एसआई जगविंदर और जीआरपी नरदेव सिंह ने बताया है कि रेलवे ट्रैक से एक शव मिला, जिसे पहचान के लिए जीआरपी चौकी में रखा गया था। आज उसकी पहचान रणजीत सिंह पुत्र नछत्तर सिंह निवासी सुनाम के रूप में हुई है।
रणजीत सिंह की पत्नी ने बताया कि सिंगर का उनसे रिश्तेदारों से झगड़ा चल रहा था। दरअसल कुछ समय पहले रणजीत ने अपनी बेटी की शादी की थी, जिसके बाद रिश्तेदारों से उनका विवाद हो गया था। इसी को लेकर उनको प्रताड़ित किया जा रहा था, जिस वजह से रणजीत ने आत्महत्या कर ली है। नरदेव सिंह ने कहा, इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करके उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
Published: 01 Jul 2023, 1:28 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 01 Jul 2023, 1:28 PM IST