पंजाब में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के लिए पंजाब सरकार राज्य के शिक्षा विभाग में खाली पड़े सभी पदों को भरने का आदेश जारी किया है। इसके तहत कम से कम 10,000 पदों पर भर्तियां होंगी। मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को शिक्षा विभाग में विभिन्न वर्गो में 10,880 पदों को भरने के निर्देश जारी किए।
विभिन्न विभागों की उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को एक महत्वपूर्ण विभाग बताते हुए कहा कि इस पर ध्यान देना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही सरकारी प्राइमली स्कूलों में 2000 पीटी टीचर के पद तैयार करने को भी कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी गांवों में जहां भी प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूल हैं, वहां कम से कम एक पीटी टीचर होना जरूरी है। उन्होंने शिक्षा विभाग से इस पर गंभीरता से अमल करने को कहा।
Published: undefined
मुख्यमंत्री चन्नी ने इसके अलावा विभिन्न कामगार यूनियों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने विभागों को निर्देश दिया कि कामगारों से बातचीत कर समस्या का समाधान निकाला जाए और वित्त विभाग को इसकी जानकारी दी जाए। मुख्यमंत्री ने आरएमएसए के तहत भर्ती किए गए करीब 1000 हेडमास्टर और शिक्षकों की पुरानी मांग को स्वीकार करते हुए वित्त विभाद को उनका वेतन जारी करने का निर्देश दिया। इन लोगों के वेतन में केंद्र सरकार द्वारा 2016 में निर्धारित उच्च सीमा के चलते कटौती की गई थी।
इसके अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग में करीब 3400 पदों पर भर्ती को भी मंजूरी दी। उन्होंने आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स के साथ ही आयुष्मान भारत योजना से जुड़े स्वास्थ्यकर्मियों को इस प्रस्ताव में शामिल करने को कहा।
इस बैठक में तय किया गया कि राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित कपूरथला का मेडिकल कॉलेज और होशियारपुर में मेडिकल रिसर्च सेंटर का जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined