हालात

पंजाब: AAP की सरकार में चरम पर खनन माफिया का आतंक! अवैध खनन रोकने गए किसान नेता को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला

ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचले जाने के बाद गंभीर रूप से घायल किसान नेता गुरचरण सिंह को तुरंत सरकारी अस्पताल डेराबस्सी ले जाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में बेखौफ खनन माफिया का आतंक जारी है। एक बार फिर बेखौफ खनन माफिया का आतंक देखने को मिला है। मोहाली में खनन माफिया ने भारतीय किसान यूनियन एकता उगरहां से जुड़े 70 साल के किसान नेता गुरचरण सिंह की ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर हत्या कर दी है। किसान नेता गुरचरण सिंह बडाना के रहने वाले थे।

Published: 18 Feb 2023, 9:58 AM IST

किसान नेता गुरचरण सिंह के बेटे भूपेंद्र सिंह ने इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कराया है। हंडेसरा थाने के इंस्पेक्टर शिवदीप सिंह बराड़ ने घटना को लेकर जानकारी दी है। मृतक गुरचरण सिंह के बेटे भूपेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि गांव बडाना की शामलात जमीन से खनन हो रहा था। उनके पिता ने रात करीब साढ़े 11 बजे खनन मशीनों की आवाज सुनी और इसके बाद वह मौके पहुंच गए। उनके साथ महिंदर सिंह पुत्र सुरमुख सिंह बडाना भी मौजूद थे।

Published: 18 Feb 2023, 9:58 AM IST

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, किसान नेता गुरचरण सिंह ने मौके पर पहुंचकर खनन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर को रोका और पूछा कि मिट्टी कहां पर ले जा रहे हो। ट्रैक्टर के ड्राइवर ने बताया कि यह मिट्टी हरविंदर सिंह गग्गू पुत्र कृपाल सिंह निकलवा रहे हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली के ड्राइवर ने फोन कर पांच से सात युवकों को मौके पर बुला लिया। युवकों ने किसान नेता से कहा कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को जाने दें, हम हरविंदर सिंह को बुला लेंगे। बहस के दौरान मौके पर चार और युवक पहुंच गए। इनमें से एक जसविंदर सिंह उर्फ काला ने किसान नेता गुरचरण सिंह पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ा दी। ट्रैक्टर-ट्रॉली से बुरी तरह से कुचल दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गए।

Published: 18 Feb 2023, 9:58 AM IST

गंभीर रूप से घायल किसान नेता गुरचरण सिंह को तुरंत सरकारी अस्पताल डेराबस्सी ले जाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान जसविंदर सिंह उर्फ काला, जसविंदर सिंह उर्फ छिंदा, हरविंदर सिंह उर्फ गग्गू समेत तीन अन्य अज्ञात लोगों के रूप में बताई है। सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इनमें से एक आरोपी जसविंदर सिंह उर्फ काला पुत्र छज्जू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि पांच आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि मौके से ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Published: 18 Feb 2023, 9:58 AM IST

वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक, इलाके में मिट्टी के अवैध खनन का धंधा खुलेआम चल रहा है। इसे रोकने में राज्य सरकार नाकाम है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने बड़े-बड़े वादे और दावे किए थे, लेकिन हकीकत सभी के सामने है।

Published: 18 Feb 2023, 9:58 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 18 Feb 2023, 9:58 AM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया