हालात

पंजाब ने कोरोना केस कम होने पर पाबंदियों में दी बड़ी राहत, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?

सीएम अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय वर्चुअल कोविड समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कोरोना प्रतिबंधों में कई राहत का फैसला लिया। हालांकि, रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू और शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू रहेगा।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया ANI

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य में कोविड पॉजिटिविटी दर 2 फीसदी तक गिर जाने के बाद मंगलवार को कोरोना प्रतिबंधों में बड़ी राहत का ऐलान किया। नई गाइडलाइन के तहत रेस्तरां और अन्य भोजनालयों के साथ-साथ सिनेमा और जिम को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है।

Published: undefined

25 जून तक लागू नए दिशा-निर्देशों के तहत मुख्यमंत्री ने शादियों और दाह संस्कार सहित आम सभाओं में व्यक्तियों के जुटने की संख्या बढ़ाकर 50 करने की घोषणा की है। साथ ही रोज रात का कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। वीकेंड में शनिवार रात 8 बजे से सोमवार को सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। हालांकि, सभी आवश्यक गतिविधियां, जिनमें मौजूदा छूट शामिल हैं, कर्फ्यू प्रतिबंधों से अप्रभावित रहेंगी।

Published: undefined

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय वर्चुअल कोविड समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए होटल, कैफे, कॉफी शॉप, फास्ट फूड आउटलेट, ढाबे आदि सहित सभी रेस्तरां खोलने का आदेश दिया। इसके साथ ही सिनेमा और जिम को भी अपनी क्षमता के अधिकतम 50 प्रतिशत के साथ खोलने का आदेश दिया गया है। एसी बसें भी 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ चल सकती हैं। हालांकि, बार, पब और सराय और सभी शिक्षण संस्थान अभी बंद रहेंगे।

Published: undefined

नए दिशानिर्देशों में जिला अधिकारियों को रविवार सहित गैर-जरूरी दुकानों के खुलने का समय स्थानीय स्थिति के आधार पर निर्धारित करने के लिए कहा गया है। साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है कि भीड़ से बचा जाए। कोरोना की दूसरी लहर में राज्य में 8 मई को 9,100 मामलों दर्ज हुए थे, जो सोमवार को 629 के निचले स्तर पर आ गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया