पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आज सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उच्चाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य के सभी शैक्षिक संस्थानों को पहले ही 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। लेकिन परीक्षा की तैयारी में जुटे 11 से 20 वर्ष आयु के छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्धारित परीक्षाओं को रद्द करना जरूरी है।
Published: undefined
इसी के साथ सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के पांचवी, आठवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में पदोन्नत करने का ऐलान किया। हालांकि सरकार ने फिलहाल 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। माना जा रहा है कि इस पर भी सरकार जल्द ही कोई फैसला ले लेगी।
Published: undefined
सरकारी अधिकारियों ने बताया कि राज्य में पांचवीं कक्षा के छात्रों की चार विषयों की परीक्षाएं हो चुकी हैं और सिर्फ एक विषय की परीक्षा बाकी थी। अब सरकार के ताजा फैसले के बाद पंजाब स्टेट एजुकेशन बोर्ड चार विषयों की परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर ही छात्रों के परिणाम घोषित करेगा। वहीं, आठवीं और दसवीं के छात्रों के परिणाम प्री-बोर्ड परीक्षाओं और इंटरनल एसेसमेंट में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किए जाएंगे।
Published: undefined
बता दें कि पूरे देश के साथ ही पंजाब में भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 3329 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 63 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 7672 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 28250 पहुंच गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined