हालात

पंजाब: रेलवे ट्रैक पर फिर उतरे किसान, रोकी ट्रेनें, सरकार के सामने रखी है ये मांगें, काफी समय बाद भी नहीं हुई पूरी

किसान लंबे समय से राज्य और केंद्र सरकार से कई मांगें कर रहे हैं और इसे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि आंदोलन के दौरान जिन बातों पर सरकार ने हामी भरी थी उसे अभी तक नहीं मानी गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

किसान अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर सड़क पर आ गए हैं। पंजाब के अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने पंजाब में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक 3 घंटे के लिए रेल रोको धरना दिया। उनका आरोप है कि उनकी मांगें नहीं मानी गईं और सरकार द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं किए गए।

Published: undefined

किसानों ने इन जगहों पर रोकी ट्रेन

इन जगहों पर किसानों ने रोकी ट्रेनें

  • जालंधर कैंट और कपूरथला रेलवे स्टेशन

  • होशियारपुर में टांडा रेलवे स्टेशन

  • अमृतसर में देवीदासपुरा जंडियाला गुरु

  • गुरदासपुर बटाला रेलवे स्टेशन

  • तरनतारन के खडूर साहिब, पट्‌टी और तरनतारन रेलवे स्टेशन

  • फाजिल्का रेलवे स्टेशन

  • बरनाला घुणस स्टेशन

  • लुधियाना का समराला रेलवे स्टेशन

  • फरीदकोट रेलवे स्टेशन

  • फिरोजपुर बस्ती टैंका वाली गुरु हरसहाए

  • मोगा रेलवे स्टेशन

  • मुक्तसर मलोट रेलवे स्टेशन

Published: undefined

किसान लंबे समय से राज्य और केंद्र सरकार से कई मांगें कर रहे हैं और इसे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि आंदोलन के दौरान जिन बातों पर सरकार ने हामी भरी थी उसे अभी तक नहीं मानी गई।

किसानों की केंद्र सरकार से ये है मांगें

  • किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर हमला करने वाले अमन और प्रदीप के खिलाफ कार्रवाई हो।

  • लिखित आश्वासन के बाद भी एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनाए गए।

  • दिल्ली मोर्चे के दौरान किसानों पर दर्ज केस वापस नहीं लिए गए।

  • लखीमपुर कत्लकांड के आरोपी आशीष मिश्रा की जामनत रद की जाए।

  • बिजली वितरण कानून को रद किया जाए और बिजली शोध बिल 2020 की प्रोसिडिंग को हटाया जाए।

  • भारत सरकार के WTO के साथ किए गए समझौते रद किए जाएं।

Published: undefined

राज्य सरकार से ये है किसानों की मांगें

  • सड़क प्रोजेक्ट के लिए जमीनों को बिना योग्य मुआवजे के एक्वायर किया गया। इसका जल्द हल निकाला जाए।

  • गन्ने का की कीमत 380 रुपए से 500 रुपए की जाए

  • प्रदूषण रोकथाम कानून सख्ती से लागू हो।

  • दिल्ली मोर्चे के शहीद परिवारों को मुआवजा दिया जाए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined