पंजाब के अमृतसर में एक फिर ब्लास्ट हुआ है। गुरुवार की सुबह में एक बार फिर यहां धमाका हुआ है। बीते एक हफ्ते में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास ही 3 बार धमाके हो चुके हैं। गुरुवार धमाके की आवाज के बाद पुलिस कर्मी और फोरेंसिक टीम के सदस्य घटना स्थल पर पहुंचे और फिलहाल जांच जारी है। वहीं लगतार हो रहे धमाके से लोग दहशत में है।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि ये धमाका गलियारा साइड स्थित श्री गुरु रामदास सराय के पास हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पंजाब पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी धमाके की जांच में जुट गई है। हालांकि, अभी तक धमाके के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस तीनों धमाकों की कडि़यों को जोड़ने की भी कोशिश कर रही है।
Published: undefined
घटना स्थल पर पहुंचे अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने कहा, "हमें रात में 12:15 बजे के आसपास जानकारी मिली की एक धमाके जैसी भारी आवाज सुनाई दी है शायद फिर से धमाका हुआ है। हम अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं कि यह एक धमाका था इसकी जांच की जा रही है। बता दें कि 8 मई को स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हुआ था। कुछ इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूटकर बिखर गए थे। इसी स्थान पर 6 मई को भी विस्फोट हुआ था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined