पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपील की है कि कोरोना महामारी के चलते बंद किये गए श्री करतारपुर साहिब गलियारा को गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव से पहले खोल दिया जाना चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर श्री करतारपुर गलियारा फिर से खोलने की मांग की है।
Published: undefined
सीएम चन्नी ने इस बाबत तीसरा पत्र केंद्र सरकार को भेजा है। इससे पहले उन्होंने 1 अक्टूबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उसके बाद 5 अक्टूबर 2021 को केंद्रीय गृहमत्री अमित शाह को अलग-अलग पत्र लिखे थे। इनमें कहा गया था कि श्रद्धालुओं की भावनाओं के मद्देनजर और कोरोना वायरस के हालात में सुधार को देखते हुए भारत को अपनी ओर से गलियारा खोल देना चाहिए। हालांकि इनमें से किसी पत्र का जवाब उन्हें नहीं मिला।
Published: undefined
अब 9 नवंबर को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर करतारपुर कॉरिडोर खोला जाए। यह देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं की मांग है और उनकी धार्मिक आस्था एवं भावनाओं का सवाल भी है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी लगातार गलियारा खोलने की पुरजोर मांग कर रहे हैं।
Published: undefined
उधर, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी मंगलवार को भारत सरकार से विशेष आग्रह किया कि वह अपनी तरफ से श्री करतारपुर गलियारा फिर से खोल दे। श्री करतारपुर गलियारा खुलने की वर्षगांठ पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने अभी तक अपनी तरफ से कॉरिडोर नहीं खोला है और श्रद्धालुओं को श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा आने की इजाजत भारत सरकार ने नहीं दी है। मंत्रालय ने कहा कि गुरु नानक देव के जन्मोत्सव पर 17 से 26 नवंबर तक होने वाले समारोहों के लिए हम भारत और दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं की मेजबानी के लिए तत्पर और उत्सुक हैं।
Published: undefined
गौरतलब है कि 17 से 26 नवंबर तक पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में विशेष समागम होंगे और धूमधाम से गुरु पर्व सिलसिलेवार तौर पर मनाया जाएगा। लेकिन भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी के चलते मार्च 2020 में बंद किए गए कॉरिडोर को खोलने का आदेश जारी नहीं किया जा रहा है। केंद्र के इश रवैये पर हजारों सिख श्रद्धालुओं में नाराजगी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined