अमृतसर के निरंकारी भवन में हुए ग्रेनेड विस्फोट पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज प्रेस कांफ्रेस कर कहा, “इसमें कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं है। यह साफ-साफ आतंकवाद का मामला है। उन्हें निशाना बनाया गया, क्योंकि वे आसान निशाना थे। हमें अतीत में अन्य संगठनों को निशाना बनाए जाने की सूचनाएं मिली थीं, लेकिन एहतियाती कदम उठाकर उन्हें रोक लिया गया था।”
Published: undefined
अमरिंदर सिंह ने कहा “मुझे यह बताने में खुशी हो रही है कि हमले के दो आरोपियों में से एक आरोपी विक्रमजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपी अवतार सिंह को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” अमरिंदर सिंह ने कहा कि हमले में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली गई है। ये एक सीधा आतंकी हमला था। धर्म से इसका कोई लेना देना नहीं था। मैं पंजाब को विश्वास दिलाता हूं कि पाकिस्तान और आईएसआई को मुंहतोड़ जवाब देंगे।
Published: undefined
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, “निरंकारी भवन में धमाके के लिए जिस ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया था उस तरह का ग्रेनेड कश्मीर में सुरक्षा बलों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाता है। ग्रेनेड के अंदर जो छर्रे भरे गए थे वे पाकिस्तान निर्मित फैक्ट्री में बने हैं।” पंजाब सीएम ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) को हमले का मास्टरमाइंड बताया
Published: undefined
बता दें कि 18 नवंबर को पंजाब के अमृतसर के निरंकारी भवन में ग्रेनेड से हमला हुआ था। ग्रेनेड धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 20 लोग घायल हो गए थे।
इसे भी पढ़ें: अमृतसर के निरंकारी भवन में हुए धमाके में 3 की मौत, करीब 20 घायल, सीएम अमरिंदर सिंह ने मुआवजे का किया ऐलान
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined