हरियाणा विधानसभा चुनाव के ऐन बीच में बीजेपी को भारी झटका लगा है। बीजेपी के पंजाब अध्यक्ष सुनील झाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि पंजाब में पंचायत चुनाव भी होने वाले हैं। झाखड़ एक साल पहले ही पंजाब प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष बनाए गए थे।
सुनील झाखड़ के इस्तीफे की वजह का अभी पता नहीं लगा है, लेकिन कहा जा रहा है लोकसभा चुनाव हार चुके रवनीत सिंह बिट्टू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दिए जाने से झाखड़ खुश नहीं थे। बिट्टू को बाद में राजस्थान से राज्यसभा का सदस्य चुना गया था।
Published: undefined
बीजेपी ने अभी झाखड़ के इस्तीफे की पुष्टि नहीं की है, जबकि पार्टी के पंजाब महासचिव अनिल सरीन ने इसे अफवाह करार दिया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि झाखड़ पंजाब में पार्टी नेताओं के कामकाज के तौर-तरीके से नाराज हैं। बताया जाता है कि पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान भी झाखड़ ने इस बाबत बात की थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined