हालात

अमरिंदर की अगुवाई में पंजाब विधानसभा ने की केंद्र से कृषि कानून बिना शर्त वापस लेने की मांग, सीएम ने 'आप' पर साधा निशाना

पंजाब विधानसभा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में केंद्र सरकार से तीनों विवादित कृषि कानून बिना शर्त वापस लेने की मांग की है। इस मौके पर आप विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट किया जिस पर अमरिंदर सिंह ने आप को आड़े हाथों लिया।

फोटो : आईएएनएस
फोटो : आईएएनएस 

पंजाब विधानसभा ने बहुमत से उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जिसमें केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानून बिना शर्त वापस लेने की मांग की गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आम आदमी पार्टी (आप) पर एक बार फिर हमला करते हुए कहा कि कृषि कानूनों और किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर पार्टी ने अपना असली रंग दिखा दिया है। यह बात उन्होंने विधेयक को निरस्त करने पर की जा रही वोटिंग के पहले आप सदस्यों द्वारा वॉक आउट करने पर कही।

मुख्यमंत्री ने बयान जारी कर कहा कि असल में आम आदमी पार्टी कभी भी किसानों या उनके हितों की रक्षा को लेकर चिंतित ही नहीं थी। इससे साबित होता है कि इसका नेतृत्च बीजेपी का एजेंट है। यही वजह है कि इसके राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आंदोलनकारी किसानों के खिलाफ बोल रहे थे।

Published: undefined

अमरिंदर सिंह ने विधानसभा 3 कृषि कानूनों में से एक को लागू करने वाले दिल्ली गजट नोटिफिकेशन की प्रति सदस्यों को दिखाई। साथ ही दोहराया कि आम आदमी पार्टी किसानों को अपना समर्थन देने का झूठा प्रचार कर रही है। जबकि असलियत यह है कि किसानों के मुद्दे पर उन्होंने बार-बार अपने कदम पीछे खीचे हैं।

इससे पहले सदन में आप के सदस्यों ने वॉक-आउट करते हुए आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री कृषि सुधारों को लेकर केंद्र द्वारा गठित की गई उच्चाधिकार प्राप्त समिति के सदस्य हैं और इसलिए पार्टी को कृषि कानूनों को लेकर निर्णय लेना चाहिए। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस समिति की किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं लिया।

अमरिंदर सिंह ने कहा कि आप को सच्चाई में जानने में कोई दिलचस्पी नहीं थी, बल्कि वे इस मुद्दे पर गलत सूचना फैलाने के अपने दुर्भावनापूर्ण एजेंडे को जारी रखना चाहते हैं।

Published: undefined

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मौके पर केंद्र सरकार ने अपील की कि अनशनकारी किसानों के खिलाफ दर्ज सभी मामले वापस लिए जाएं और बातचीत के लिए माहौल तैयार किया जाए।

अमरिंदर सिंह ने विधानसभा में केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव रखते हुए कहा कि इन कानूनों को किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि यह सहकारी संघवाद के नियमों के खिलाफ हैं।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया