हालात

पंजाबः अकाल तख्त ने सुखबीर बादल को 'तनखैया' घोषित किया, 15 दिन में पेश होकर माफी मांगने के लिए कहा

बादल से 15 दिनों के भीतर व्यक्तिगत रूप से पेश होने और माफी मांगने को कहा गया है। अकाल तख्त ने कहा कि जब तक बादल अपने पापों के लिए माफी नहीं मांग लेते, तब तक वे 'तनखैया' बने रहेंगे। इसके तुरंत बाद बादल ने कहा कि वह अकाल तख्त के आदेश को स्वीकार करते हैं।

अकाल तख्त ने सुखबीर बादल को 'तनखैया' घोषित किया, 15 दिन में माफी मांगने के लिए कहा
अकाल तख्त ने सुखबीर बादल को 'तनखैया' घोषित किया, 15 दिन में माफी मांगने के लिए कहा फोटोः सोशल मीडिया

सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त ने शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को 2007 से 2017 तक उनकी पार्टी की सरकार द्वारा की गई ‘‘गलतियों’’ के लिए धार्मिक कदाचार का दोषी करार देते हुए ‘तनखैया’ घोषित कर दिया। अकाल तख्त ने कहा कि जब तक बादल अपने "पापों" के लिए माफी नहीं मांग लेते, तब तक वे 'तनखैया' बने रहेंगे। बादल से 15 दिनों के भीतर व्यक्तिगत रूप से पेश होने और माफी मांगने को कहा गया है। इस घोषणा के तुरंत बाद बादल ने कहा कि वह अकाल तख्त के आदेश को सिर झुकाकर स्वीकार करते हैं।

Published: undefined

अमृतसर में पांच तख्तों के सिंह साहिबान की बैठक के बाद अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि बादल जब उपमुख्यमंत्री और अकाली दल अध्यक्ष थे, तब उन्होंने ऐसे फैसले किए, जिनसे पार्टी प्रभावित हुई और सिखों के हितों को नुकसान पहुंचा। रघबीर सिंह ने अकाल तख्त परिसर से फैसला सुनाते हुए कहा कि जब तक बादल अपने "पापों" के लिए माफी नहीं मांग लेते, तब तक वे 'तनखैया' बने रहेंगे। सिंह ने बादल से 15 दिनों के भीतर व्यक्तिगत रूप से पेश होने और माफी मांगने को कहा।

जत्थेदार ने कहा कि जब तक बादल श्री गुरु ग्रंथ साहिब की उपस्थिति में अकाल तख्त के समक्ष हाजिर होकर अपनी गलतियों के लिए माफी नहीं मांगते, तब तक उन्हें ‘तनखैया’ घोषित किया जाता है। जत्थेदार ने अकाल तख्त सचिवालय में बैठक के बाद कहा कि 2007-2017 तक अकाली मंत्रिमंडल का हिस्सा रहे सिख समुदाय के मंत्रियों को भी 15 दिनों के भीतर अकाल तख्त के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना लिखित स्पष्टीकरण देना चाहिए।

Published: undefined

तख्त जत्थेदार ने बादल द्वारा की गई "गलतियों" का कोई ब्यौरा नहीं दिया। गुरु ग्रंथ साहिब की एक प्रति की चोरी, हस्तलिखित अपवित्र पोस्टर लगाने और पवित्र ग्रंथ के फटे पृष्ठ मिलने जैसी घटनाएं फरीदकोट में 2015 में हुई थीं, जब शिरोमणि अकाली दल की पंजाब में सरकार थी।बैठक में तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी शामिल थे। एक दिन पहले ही बादल ने वरिष्ठ नेता बलविंदर सिंह भुंदर को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था।

सुखबीर बादल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पंजाबी में एक पोस्ट में कहा कि वह जल्द ही माफी मांगने के लिए अकाल तख्त के सामने पेश होंगे। इससे पहले बादल ने पंजाब में अकाली दल के सत्ता में रहने के दौरान की गई ‘‘सभी गलतियों’’ के लिए ‘‘बिना शर्त माफी’’ मांगी थी। इससे पहले अपने पत्र में बादल ने कहा था कि वह गुरु के ‘‘विनम्र सेवक’’ हैं और गुरु ग्रंथ साहिब एवं अकाल तख्त के प्रति समर्पित हैं।

Published: undefined

पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) की पूर्व प्रमुख बीबी जागीर कौर समेत अकाली दल के विद्रोही नेता एक जुलाई को जत्थेदार के समक्ष पेश हुए थे और 2007 से 2017 के बीच पार्टी की सरकार के दौरान की गई "चार गलतियों" के लिए माफी मांगी थी।

इस महीने की शुरुआत में, अमृतसर में अकाल तख्त सचिवालय ने विद्रोही नेताओं के आरोपों पर 24 जुलाई को बादल द्वारा अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को सौंपे गए तीन पृष्ठों के पत्र की प्रति जारी की थी। इस बीच पार्टी नेताओं के एक वर्ग ने बादल के खिलाफ विद्रोह कर दिया है और उनसे पद छोड़ने को कहा है। बादल ने अपने पत्र में कहा था कि वह और उनके साथी अकाल तख्त द्वारा जारी किए गए हर आदेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined