पंजाब के गुरदासपुर जिले में घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके बटाला में अवैध पटाखा फैक्ट्री में बुधवार को हुए विस्फोट मरने वालों की संख्या 23 हो गई है। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। कई गायलों की हालत गंभीर है। ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में पटाखा फैक्ट्री का मालिक और उसका बेटा भी शामिल है।
Published: 05 Sep 2019, 10:08 AM IST
उपायुक्त विपुल उज्जवल ने घटनास्थल पर मीडिया को बताया, "जिले के बटाला कस्बे में हुए विस्फोट से पूरी तरह जमींदोज पटाखा फैक्ट्री के पास क्षतिग्रस्त इमारत से दो लापता लोगों को निकालने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के कर्मियों सहित अन्य बचावकर्मी जुटे हुए हैं।"
Published: 05 Sep 2019, 10:08 AM IST
उन्होंने कहा कि बुरी तरह से घायल 7 सात लोगों को अमृतसर के गुरु नानक अस्पताल भेजा गया है। विस्फोट में कार वर्कशॉप सहित आसपास की कई इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मृतकों में एक बुजुर्ग महिला और उसका पोता भी शामिल है, जो विस्फोट के समय घटना स्थल के करीब से गुजर रहे थे।
Published: 05 Sep 2019, 10:08 AM IST
पुलिस ने कहा कि विस्फोट से 200 मीटर की के दायरे में इमारतों को नुकसान पहुंचा है। अभी तक हालांकि विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। सरकार ने घटना की दंडाधिकारी से जांच कराने के आदेश दिए हैं।
Published: 05 Sep 2019, 10:08 AM IST
स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि पटाखा फैक्ट्री पिछले कई वर्षों से अवैध रूप से चल रही थी। लोगों ने बताया कि यहां पर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती समारोह पर होने वाले नगर कीर्तन के लिए पटाखों का निर्माण व भंडारण किया जा रहा था। यह नगर कीर्तन बुधवार शाम शहर में पहुंचने वाला था।
Published: 05 Sep 2019, 10:08 AM IST
एक स्थानीय निवासी ने मीडिया को बताया, "पटाखा फैक्ट्री इस इलाके में कई सालों से काम कर रही है। हमने फैक्ट्री के खिलाफ सात-आठ बार स्थानीय प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।"
उन्होंने कहा कि जनवरी 2017 में भी इस क्षेत्र में इसी तरह से एक विस्फोट हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि तीन घायल हो गए थे।
Published: 05 Sep 2019, 10:08 AM IST
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने विस्फोट में हुई लोगों की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
गुरदासपुर के सांसद सनी देओल ने भी इस विस्फोट पर दुख व्यक्त किया। देओल ने ट्वीट किया, “बटाला फैक्ट्री में विस्फोट की खबर सुनकर दुख हुआ। एनडीआरएफ की टीमें और स्थानीय प्रशासन को बचाव अभियान के लिए रवाना किया गया है।”
Published: 05 Sep 2019, 10:08 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 Sep 2019, 10:08 AM IST