लोकसभा चुनाव में बीजेपी के जीत के बाद से ही देशभर से जबरन ‘जय श्रीराम’ के नारे लगवाने की खबरें आ रही हैं। आम लोगों के अलावा मशहूर लोग भी इसका शिकार हो रहे हैं। खबर है कि मशहूर डॉक्टर और लेखक डॉ. अरुण गडरे पर भी राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके कनॉट प्लेस में अज्ञात लोगों ने जबरन जय श्री राम के नारे लगाने का दबाव बनाया। घटना 26 मई की सुबह की बताई जा रही है।
Published: undefined
अंग्रेजी अखबार द हिंदू के मुताबिक, 26 मई की सुबह जब वह दिल्ली में कनॉट प्लेस के पास से गुजर रहे थे तो हनुमान मंदिर के सामने 5-6 युवक आए और उनका धर्म पूछने लगे। इतना कहते ही उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाने को मजबूर किया। हालांकि, उन्होंने इस घटना को लेकर आधिकारिक रूप से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है।
Published: undefined
बता दें कि डॉ. अरुण गडरे पुणे के रहने वाले हैं। वो एक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हैं। उनके दोस्त ने इस घटना को उजागर किया है। डॉ. अरुण गडरे के दोस्त अनंत बगनेतर एक पत्रकार हैं। उन्होंने ही इस घटना को लोगों को बताया।
Published: undefined
हालांकि डॉ. अरुण इस घटना को ज्यादा तूल नहीं देना चाहते थे। इसलिए किसी को बताना उचित नहीं समझा। उनका कहना है कि इस तरह की घटना होने से वह हैरान थे, लेकिन किसी तरह का बवाल नहीं चाहते थे।
Published: undefined
आपको बता दें कि चुनाव के बाद से इस प्रकार की कई घटनाएं सामने आई है। बीते दिन हरियाणा के गुरुग्राम में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जब एक मुस्लिम युवक से कुछ लड़कों ने जबरन जय श्री राम का नारा लगाने को कह। ऐसा ना करने पर लड़कों ने मुस्लिम युवक के साथ मारपीट भी की। गुरुग्राम के अलावा मध्य प्रदेश के सिवनी की घटना ने भी हर किसी को हैरान किया है।
Published: undefined
वहीं आज मथुरा में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली। जहां गोवर्धन क्षेत्र में परिक्रमा मार्ग पर विदेशी श्रद्धालु की गर्दन में एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विदेशी श्रद्धालु को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने हमलावर युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि विदेशी श्रद्धालु ने राम-राम नहीं किया तो नाराज युवक ने उस पर हमला कर दिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined