हालात

पुलवामा हमले की बरसीः कांग्रेस ने दागे नरेंद्र मोदी सरकार पर ये सात सवाल, जिनके अभी तक नहीं मिले जवाब

पुलवामा आतंकी हमले के पहली बरसी पर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और सात सवाल दागे हैं। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि एक साल पहले हमने पुलवामा मे एक आतंकी हमले मे 40 से अधिक बहादुर जवानों को खोया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में 40 से अधिक सीआरपीएफ के बहादुर जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले के पहली बरसी पर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और सात सवाल दागे हैं। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि एक साल पहले हमने पुलवामा मे एक आतंकी हमले मे 40 से अधिक बहादुर जवानों को खोया था। इस हमले को लेकर कई सवाल अबतक बरकरार है, जिनके जवाब नहीं मिले। कांग्रेस ने कहा कि हमले की सच्चाई न बताकर बीजेपी सरकार ने बहादुर शहीदों और उनके परिवार का अपमान किया है।

Published: undefined

कांग्रेस ने बीजेपी सरकार से पहला सवाल पूछा है कि हमले के बारे में खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद भी उसकी अनदेखी क्यों की गई। कांग्रेस ने ट्वीट कर पहला सवाल किया- हमले के बारे में खुफिया रिपोर्टों की अनदेखी क्यों की गई?

Published: undefined

कांग्रेस ने कहा कि सीआरपीएफ के जवानों द्वारा एयरलिफ्ट करने का अनुरोध करने के बारे में एक साल पहले रिपोर्ट जारी की गई थी, लेकिन बीजेपी सरकार द्वारा इस अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया गया था। ऐसे में वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह को देश को बताना चाहिए कि उनके सरकार ने ऐसा क्यों होने दिया। कांग्रेस ने अपने अगले ट्वीट में मोदी सरकार से सवाल किया है कि, ‘सीआरपीएफ के जवानों द्वारा एयरलिफ्ट करने का अनुरोध क्यों अनदेखा किया गया?’

Published: undefined

कांग्रेस ने आगे कहा कि पुलवामा देश के सबसे भारी सुरक्षा वाले क्षेत्रों में से एक है, यह कैसे संभव है कि इस तरह के विस्फोटकों से भरा वाहन बिना सूचना के प्रवेश कर जाए? उचित सुरक्षा उपाय क्यों नहीं थे? कांग्रेस ने अपने अगले ट्वीट में मोदी सरकार से सवाल किया कि, ‘देश के सबसे सुरक्षित क्षेत्रों में से एक पुलमामा में विस्फोटकों से भरा वाहन कैसे घूस गया?’

Published: undefined

अगले ट्वीट में कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछा कि पुलवामा के शहीदों के परिवारों से किए गए वादों को पूरा करने में सरकार क्यों नाकाम रही है? कांग्रेस ने कहा कि चुनावी भाषणों और चुनावों में फोटो लगाने के बाद बीजेपी सरकार शहीदों के परिवारों को पूरी तरह से भूल गई है। सरकार ने शहीदों के परिवारों को नौकरी और मुआवजे का वादा किया गया था लेकिन एक साल बाद भी उसे पूरा नहीं किया गया। परिवारों को सरकार और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने के लिए मजबूर किया जाता है।

Published: undefined

कांग्रेस ने मोदी सरकार से सवाल किया कि आखिर पुलवामा हमले की रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया? क्या देश की जनता इन सवालों के जवाब के लायक नहीं है? कांग्रेस ने पूछा कि क्या बीजेपी सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए रिपोर्ट को दबा रही है?

Published: undefined

अपने अगले ट्वीट में कांग्रेस ने कहा कि 1 साल बाद भी एनआईए विस्फोटकों या वित्तीय स्रोतों का पता नहीं लगा पाई है, जिसके कारण यह विनाशकारी हमला हुआ। कांग्रेस ने सवाल किया कि क्या इस सरकार पर हमारे सैनिकों और हमारे लोगों की रक्षा के लिए भरोसा किया जा सकता है?

Published: undefined

कांग्रेस ने अपने सातवें और अंतिम ट्वीट में पूछा कि बीजेपी सरकार से किसी को भी जवाबदेह क्यों नहीं ठहराया गया या हमारे जवानों पर हुए सबसे जघन्य आतंकी हमले की जिम्मेदारी क्यों नहीं ली गई? कांग्रेस ने कहा कि पुलवामा राष्ट्रीय सुरक्षा, खुफिया और आतंकवाद के खिलाफ एक गंभीर विफलता थी। यह सरकार की विफलता थी।

Published: undefined

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी पुलवामा हमले को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'पूरा देश पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। अभी ये सवाल बरकरार हैं: पुलवामा हमले की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा? जवाबदेह कौन है? 350 किलोग्राम आरडीएक्स कौन लाया?' उन्होंने यह सवाल भी किया, 'हमले को लेकर खुफिया जानकारियों को नजरअंदाज क्यों किया गया? क्या देवेंद्र सिंह की कोई भूमिका थी?'

Published: undefined

एक साल पहले हमने पुलवामा मे एक आतंकी हमले मे 40 से अधिक बहादुर जवानों को खोया था। इस हमले को लेकर कई सवाल अबतक बरकरार है, जिनके जवाब नही मिले:

1. बीजेपी सरकार मे सुरक्षा चूक के लिए जवाबदेह कौन है, जिसकी वजह से हमला हुआ?

2. हमले के बारे में खुफिया रिपोर्टों की अनदेखी क्यों की गई?

गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। यह हमला जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया