बिहार की राजधानी पटना में हुई बारिश के बाद तापमान में भले ही गिरावट आई हो, लेकिन अग्निपथ योजना को लेकर सियासी पारा गर्म है। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन बुधवार को विपक्ष इस योजना को वापस लेने की मांग को लेकर हंगामा किया और सदन का वहिष्कार करते हुए विधानसभा अध्यक्ष के चैबर के सामने धरने पर बैठ गए।
Published: undefined
विधानसभा की कार्यवाही चलती रही लेकिन सदन में विपक्ष के सदस्य नहीं पहुंचे। आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथी दलों के विधायकों ने विधान परिसर में भी पोस्टर लेकर अलग-अलग प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी विधानसभा अध्यक्ष के चैंबर के सामने पहुंचे और वहीं धरने पर बैठ गए।
Published: undefined
सभी विधायक सेना में भर्ती की नई योजना का विरोध कर रहे हैं। आरजेडी के आलोक मेहता ने कहा कि सदन के अंदर विपक्ष को अग्निपथ योजना को लेकर बोलने नहीं दिया जा रहा है, ऐसे में सदन में जाने का क्या लाभ। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भले ही यह योजना लागू की गई है लेकिन इसका प्रभाव पूरे देश के युवाओं पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि विधानसभा से इसके वापस लेने का प्रस्ताव पास कर केंद्र को भेजा जाए।
Published: undefined
इधर, आरजेडी विधायक संगीता कुमारी ने कहा कि हम सब इस योजना के विरोध में धरने पर बैठकर विरोध जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है। विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को दोपहर में ही सदन के बाहिष्कार करने की घोषणा कर दी। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि बुधवार को विपक्षी दलों के सदस्य विधानमंडल में कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा के सामने बैठकर धरना देंगे। हालांकि बुधवार को बारिश के कारण विपक्षी सदस्य प्रतिमा के सामने नहीं जाकर अध्यक्ष के चैंबर के सामने ही धरने पर बैठे। उल्लेखनीय है कि मानसून सत्र के दौरान विपक्ष अग्निपथ योजना को लेकर लगातार सरकार को घेर रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined