बिहार विधानसभा में मानसून सत्र के तीसरे दिन भी अग्निपथ योजना को लेकर हंगामा जारी है। प्रमुख विपक्षी दल राजद ने साफ कर दिया है कि वह अग्निपथ मुद्दा को नहीं छोडऩे वाला है।
मंगलवार को विधानसभा परिसर में आते ही राजद, कांग्रेस और माले के विधायकों ने युवाओं को रोजगार देने और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग करते हुए तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया।
Published: undefined
इससे पहले सोमवार को विपक्षी दलों ने इस योजना को वापस लेने की मांग करते हुए सदन में जमकर हंगामा किया। विपक्षी दलों के सदस्य वेल में जाकर इस योजना विरोध किया। शोर-शराबे के बीच विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा लगातार उत्तेजित सदस्यों से शांत होने की अपील करते रहे, लेकिन उनपर इसका कोई असर नहीं हुआ। विपक्षी दलों के सदस्य अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग कर रहे थे।
Published: undefined
गौरतलब है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 15 दिन पहले अग्निपथ योजना की घोषणा के अगले दिन से ही इसे लेकर बिहार में विरोध शुरू हो गया था। बिहार में विरोध हिंसक भी हो गया था। भाजपा के कई नेताओं को प्रदर्शनकारियों ने अपना निशाना बनाया था। विरोध के नाम पर प्रदर्शनकारियों ने दो जिलों में पार्टी के कार्यालयों में आग लगा दी थी, जबकि डिप्टी सीएम रेणु देवी और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं के घरों और वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined