देश में चुनावी मौसम में जनता को सरकारी राहत मिलने का सिलसिला जारी है। देश में एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये सस्ता हो गया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। पीएम उज्ज्वला योजना पर मिलने वाली सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी गई है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार ने ये फैसला लिया है।
उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक मिलेगी। ऐसे में अगले एक साल के दौरान योजना के तहत आने वाले परिवारों को 12 एलपीजी सिलेंडर 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी के साथ मिलेगी।
Published: undefined
देश में कुल 31 करोड़ 40 लाख एलपीजी कनेक्शन हैं। इनमें से 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी उज्जवला योजना के हैं। चुनाव से पहले मोदी सरकार ने देश के इन 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को सब्सिडी पर रसोई गैस सिलेंडर देने की पीएम उज्ज्वला योजना की अवधि एक साल के लिए और बढ़ा दी है। साल 2016 में लागू इस योजना की अवधि मार्च, 2024 में ख्तम हो रही थी। गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया।
अगस्त से पहले तक दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 1103 रुपये में मिल रहा था। फिलहाल इसकी कीमत 903 रुपये है। अब 100 रुपये की राहत के बाद यह 803 रुपये का मिलेगा। वहीं, कोलकाता में सिलेंडर 929 रुपये का था जो अब 829 रुपये का हो जाएगा। मुंबई में अभी तक एलपीजी सिलेंडर 902.50 रुपये का मिल रहा था जो अब सस्ता होने के बाद 802.50 रुपये का मिलेगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined