देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया के बाहर संदिग्ध हालत में विस्फोटकों से भरी स्कॉर्पियो कार मिलने की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने संभाल ली है। केंद्रीय एजेंसी ने गृह मंत्रालय से आदेश मिलने के बाद जांच का जिम्मा संभाल लिया है। इस मामले में एनआईए फिर से मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में है।
Published: undefined
एनआईए ने बताया है कि एजेंसी को मुंबई पुलिस द्वारा संभाले जा रहे मामले की जांच की जिम्मेदारी लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से आदेश मिले हैं। यह मामला मुंबई के कारमाइकल रोड पर खड़ी महिंद्रा स्कॉर्पियो से विस्फोटकों की बरामदगी से संबंधित है। इस संबंध में 25 फरवरी को मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।
Published: undefined
दरअसल, 25 फरवरी को दक्षिण मुंबई के कारमाइकल रोड पर मुकेश अंबानी के घर के पास एक स्कॉर्पियो कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली थी। सूचना पर पहुंची बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) की टीम की जांच में कार के अंदर से जिलेटिन की 20 छड़ें और एक धमकी भरा पत्र मिला था। वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया था। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा इसकी जांच कर रही थी।
Published: undefined
खबरों के अनुसार, मुंबई पुलिस की टीम ने वाहन से 21 जिलेटिन की छड़ें बरामद की थीं, जिनका वजन लगभग 125 ग्राम था। पुलिस ने तब कहा था कि विस्फोटक का कुल वजन 2.60 किलोग्राम था। वाहन में फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। वाहन की नंबर प्लेट पर अंकित पंजीकरण संख्या अंबानी की सुरक्षा में लगी एक एसयूवी की थी। बाद में पता चला कि यह गाड़ी पुणे के एक कारोबारी मनसुख हिरेन के कब्जे में थी, जिसकी हाल ही में संदिग्ध हालत में लाश मिली है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined