कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को लखीमपुर के पंसगवा ब्लॉक के सेमरा घाट पहुंचकर ब्लॉक प्रमुख चुनाव में अभद्रता का शिकार हुई समाजवादी पार्टी की महिला प्रत्याशी से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें सांत्वना देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि वह हर हाल में उन्हें न्याय दिलाकर रहेंगी। जहां-जहां चुनाव में हिंसा हुई है, वहां के चुनाव रद्द कराने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखेंगी।
Published: undefined
प्रियंका गांधी ने कहा कि लोकतंत्र का चीरहरण करने वाले बीजेपी के गुंडे कान खोलकर सुन लें, महिलाएं प्रधान, ब्लॉक प्रमुख, विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनेंगी और उन पर अत्याचार करने वालों को शह देने वाली सरकार को शिकस्त देंगी। पंचायत चुनाव में बीजेपी द्वारा की गई हिंसा की शिकार अपनी सभी बहनों, नागरिकों के न्याय के लिए मैं राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखूंगी।
प्रियंका गांधी ने पीड़िता से भेंट कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया और कहा कि वो चुनाव आयोग को पत्र लिखेंगी और जहां-जहां हिंसा हुई है, वहां के ब्लॉक प्रमुख चुनाव को रद्द करने की मांग करेंगी। करीब 20 मिनट की मुलाकात में उन्होंने पीड़ित महिला को गले भी लगाया और उन्हें ढांढस दिलाया।
Published: undefined
कांग्रेस महासचिव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि आठ जुलाई को ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान महिला प्रत्याशी से बदसलूकी की जाती है और पुलिस खड़ी-खड़ी देखती रहती है। उन्होंने कहा कि वह मांग करती हैं यह चुनाव रद्द हो और जो लोग भी इस कांड में दोषी हैं, उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिस अकेले सीओ ने पीड़ितों को बचाने की कोशिश की सरकार ने उसे ही निलंबित कर दिया। बाकी अधिकारी जो खड़े थे उनको कुछ नहीं किया।
यूपी पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर सवाल उठाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि पंचायत चुनाव में जीत पर पीएम मोदी और योगी तारीफ करते हैं, लेकिन उनको यहां की सच्चाई नजर नहीं आती, जबकि घटना के वीडियो सामने आए हैं। दो महिलाओं से बदसलूकी होती है। प्रशासन मौन रहता है। उन्होंने कहा कि लगभग हर जिले में कुछ न कुछ हुआ है। कहीं हिंसा हुई है, कहीं बम फूटे हैं और कहीं महिलाओं के साथ ज्यादती हुई है और प्रधानमंत्री जी पंचायत चुनाव की जीत पर मिठाई बांटते हैं। यह लोकतंत्र की हत्या नहीं तो और क्या है।
Published: undefined
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि कोई भी आदमी 10 गुंडे लेकर इस तरह से दबंगई करेगा और चुनाव जीतकर चला जाएगा। क्या यही लोकतंत्र है, क्या इस तरह का लोकतंत्र ही देश और प्रदेश में स्थापित होना चाहिए। लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई गई हैं और प्रधानमंत्री भी योगी सरकार के पंचायत चुनाव में प्रदर्शन की तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर यही करना है तो फिर महिला आरक्षण क्यों किया गया। इस अत्याचार के खिलाफ हम लड़ेंगे।
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, यूपी में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, पूर्व सांसद जफर अली नकवी, वरिष्ठ नेता दीपक, अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव धीरज गुर्जर, जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल समेत तमाम कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined