त्योहारी सीजन में बढ़ती महंगाई ने आम लोगों को अपने बजट में कटौती करने को मजबूर कर दिया है। टमाटर के बाद प्याज जहां शतक लगाने को बेताब है, वहीं दूसरी सब्जियों के दाम बढ़े हैं। इस मामले को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को महंगाई को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि प्याज, चीनी और अन्य वस्तुओं सहित अधिकतर आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं।
Published: undefined
प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, ''दीवाली सप्ताहभर दूर है, लेकिन खाने-पीने की चीजों की कीमतों पर पहले से आग लगी हुई है। प्याज की कीमत अचानक बहुत तेज बढ़ने लगी है, जबकि भारत दूसरा सबसे बड़ा प्याज-उत्पादक देश है।''
Published: undefined
उन्होंने कहा कि पिछले साल हमारे किसान भाइयों ने 31 लाख मीट्रिक टन प्याज का उत्पादन किया। वह कहां है? जगत सेठ के गोदाम में? या रखरखाव की लापरवाही के चलते सरकारी गोदाम में सड़ गया?''
''दूसरी ओर, चीनी के अलावा अरहर और उड़द की दालें भी नागरिक की पहुंच के बाहर चल रही हैं। आदमी क्या खायेगा और क्या खिलायेगा? त्योहार की खुशी कैसे मनायेगा? सरकार जवाब दे।''
Published: undefined
पिछले कुछ दिनों में कई जरूरी चीजों की आसमान छूती कीमतों को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। राष्ट्रीय राजधानी में स्थानीय बाजारों में प्याज की कीमतें पहले ही लगभग 70-80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined