लखनऊ में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जिस स्कूटी पर सवार थीं उसका चालान हो गया था। अब स्कूटी के मालिक राजदीप सिंह ने कहा है कि वे चालान राशि 6100 रुपये का भुगतान खुद ही करेंगे।
Published: undefined
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी 28 दिसंबर को लखनऊ में थीं। वो पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी से मिलने उनके घर पहुंची थीं। दारापुरी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध किया था और इसलिए उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था।
Published: undefined
प्रियंका गांधी जब दारापुरी के घर जा रही थीं तो प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर वे स्कूटी पर सवार होकर दारापुरी के आवास पर पहुंच गईं थीं। कांग्रेस के नेता धीरज गुर्जर स्कूटी चला रहे थे वहीं प्रियंका गांधी पीछे बैठी थीं।
Published: undefined
स्कूटी पर सवार दोनों लोगों ने ही हेलमेट नहीं पहना था। 29 दिसंबर को खबर के जरिए राजदीप को पता चला कि स्कूटी का चालान हो गया है। राजदीप ने बताया कि मैं पॉलीटेक्नीक के पास से गुजर रहा था जब मैंने प्रियंका गांधी और धीरज गुर्जर को देखा।
उन्होने कहा,"धीरज ने मुझसे स्कूटी देने को कहा। मैं उनको इंकार नहीं कर सका। मुझे खबरों के जरिए चालान के बारे में पता चला। मैं चालान राशि प्रियंका गांधी या कांग्रेस से नहीं ले सकता। मैं इन पैसों को खुद ही जमा करूंगा।" वहीं लखनऊ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जुर्माना भरने के लिए चंदा लेना शुरू कर दिया है। लखनऊ कांग्रेस के नेता मुकेश सिंह चौहान मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर निकले और चंदा इकट्ठा किया।
Published: undefined
बता दें कि शनिवार को जब पुलिस ने प्रियंका गांधी को रोकने की कोशिश की थी, तब प्रियंका गांधी कांग्रेस नेता धीरज गुज्जर के साथ स्कूटर पर सवाल होकर पूर्व आईपीएस के घर पर पहु्ंची थीं और उनके परिवार से मुलाकात की थीं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined