उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की नई टीम ‘मिशन 2022’ को धार देने और आगे की रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में जुटेगी, जहां आज से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हो रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में कार्यशाला में वरिष्ठ नेता नवनियुक्त पदाधिकारियों को बदले माहौल में काम करने का प्रशिक्षण देंगे। हालांकि इस पूरे कार्यक्रम से मीडिया को दूर रखा गया है।
Published: undefined
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया, “प्रियंका गांधी की कार्यशाला का मकसद ये है कि पार्टी जनता के मुद्दों को सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक जोरदार तरीके से उठा सके।”
रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस में प्रियंका गांधी प्रदेश की अपनी नई टीम के लिए कार्यशाला का आयोजन कर रही हैं, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और उनकी पूरी कार्यकारिणी शामिल होगी। कार्यशाला में एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) के आधा दर्जन से अधिक पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष की टीम को अनुशासन के साथ विपक्षी दलों से दो-दो हाथ करने के गुर सिखाएंगे। कार्यशाला का मकसद संगठन को किस तरह मजबूत करना है।
Published: undefined
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी लगातार प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने में जुटी हैं। इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में नए प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही प्रदेश के 51 जिलों में नए जिला और शहर अध्यक्ष की तैनाती की है। उनकी नई टीम में युवाओं को तवज्जो दी गई है।
ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में आगामी रोड मैप पर चर्चा की जाएगी, साथ ही मजबूत संगठन की प्राथमिकता तय की जाएगी। कार्यशाला में जमीनी संगठन बनाने के लिए बाकायदा प्रशिक्षण दिया जाएगा। संगठन निर्माण की रणनीति तय होगी कि संगठन को कैसे पूरे सूबे में मजबूत किया जाए। इसके अलावा इस कार्यशाला में विचारधारा, संस्कृति, संपर्क-संचार और दर्शन पर भी मंथन किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी: सूरत में रची गई साजिश, शेख ने रोहित सोलंकी का रूप धर ऐसे रचा षड्यंत्र!
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined