कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके की एक दलित बस्ती लवकुश नगर का दौरा किया और वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत की। उन्होंने इस दौरान वहां के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए एक झाड़ू उठाई और इलाके की सफाई की। उन्होंने कहा, "यह स्वाभिमान और सादगी की निशानी है। करोड़ों महिलाएं रोजाना झाड़ू से अपने घर की सफाई करती हैं।"
Published: undefined
प्रियंका गांधी ने यहां के वाल्मीकि मंदिर में साफ-सफाई की। उन्होंने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाया। इसके बाद प्रियंका ने मुख्यमंत्री योगी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा, “जातिवादी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं। योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी दलित विरोधी है। साफ-सफाई, झाड़ू-पोछा करना छोटा काम नहीं है। करोड़ों महिलाओं और दलित समाज का योगी ने अपमान किया है।”
Published: undefined
दरअसल इससे पहले सीएम योगी प्रियंका गांधी के सीतापुर में हिरासत में रहने के दौरान फर्श पर झाड़ू लगाने पर कटाक्ष किया था। योगी से गोरखपुर में एक समाचार सम्मेलन में प्रियंका गांधी के फर्श पर झाडू लगाने के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि वह केवल उसी में अच्छी लगती हैं। जनता उनको उसी लायक बनाना चाहती है और जनता ने उसी लायक उनको बना दिया है।
Published: undefined
योगी के बयान पर कांग्रेस ने भी सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस ने पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाने को सिर्फ प्रचार करार दिया है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने योगी को जवाब देते हुए कहा कि झाड़ू लगा कर कचरा साफ करने में कोई बुराई नहीं है। सीएम योगी की यह साधारण टिप्पणी नहीं है, एक पूरे वर्ग की ओर उनकी नफरत है। झाड़ू तो मोदी जी और आदित्यानाथ ने भी पकड़ा, लेकिन वो जानते हैं कि वो सिर्फ प्रचार था। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी का लक्ष्य यूपी से अपराध साफ करना है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined