हालात

प्रियंका गांधी ने मणिपुर में सीआरपीएफ जवान की मौत पर PM को घेरा, कहा- सरकार और प्रधानमंत्री मोदी कब जागेंगे?

प्रियंका गांधी ने कहा कि राज्य पूरी तरह से बिखर चुका है। उन्होंने सवाल किया कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कब ‘अपनी नींद से जागेंगे।’

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

मणिपुर में उग्रवादी हमले में एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो जाने के बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने रविवार को कहा कि राज्य पूरी तरह से बिखर चुका है। उन्होंने सवाल किया कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कब ‘अपनी नींद से जागेंगे।’

Published: undefined

प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ मणिपुर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में एक जवान के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। शोक-संतप्त परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘पिछले साल तीन मई को शुरू हुई हिंसा आज तक जारी है। एक राज्य पूरी तरह से बिखर चुका है। आखिर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री जी नींद से कब जागेंगे?’’

मणिपुर में जिरीबाम जिले के मोंगबुंग गांव में रविवार सुबह संदिग्ध उग्रवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।उसने बताया कि इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है और उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत जवान की पहचान बिहार के अजय कुमार झा (43) के रूप में की गई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined