कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नोबेल पुरस्कार के लिए चयनित अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की टिप्पणी को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों का काम ‘कॉमेडी सर्कस’ चलाना नहीं बल्कि अर्थव्यवस्था को सुधारना है।
Published: undefined
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “बीजेपी नेताओं को जो काम मिला है उसको करने की बजाय दूसरों की उपलब्धियों को झुठलाने में लगे हैं। नोबेल पाने वाले ने अपना काम ईमानदारी से किया, नोबेल जीता। अर्थव्यवस्था ढही जा रही है। आपका काम उसको सुधारना है न कि कॉमेडी सर्कस चलाना।”
Published: undefined
दरअसल, पीयूष गोयल ने पुणे में कहा था कि मैं अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार जीतने की बधाई देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि उनकी समझ के बारे में तो पूरे देश को पता ही है, वो वामपंथी हैं और उनकी सोच को देश ने गलत साबित कर दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि आप सबको बता ही है कि कांग्रेस की न्याय योजना का उन्होंने कितना गुणगान किया था, परन्तु उनकी इस सोच को जनता ने गलत साबित कर दिया। उन्होंने अगर नोबेल जीता है तो इसका ये मतलब नहीं है कि उनकी हर सोच से हम सहमत हों।
इसे भी पढ़ें: बिना मैथ्स के आइंस्टाइन से ग्रैविटी की खोज कराने वाले पीयूष गोयल अभिजीत बनर्जी को नहीं मानते अर्थशास्त्री
Published: undefined
बता दें कि नोबेल पुरस्कार जीतने के बाद अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था डगमगाती स्थिति में है और इस समय उपलब्ध आंकड़ें यह भरोसा नहीं जगाते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था जल्द पटरी पर आ सकती है।
इसे भी पढ़ें: अभिजीत बनर्जी को मिला अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार, जानें कौन हैं भारतीय मूल के अर्थशास्त्री
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined