यूपी में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश में मासूमों पर दरिंदगी की जा रही है। औरतों को खौफ के माहौल में ढकेला जा रहा है। आदमी को जिंदा जला दिया जा रहा है। मगर सत्ता की राग दरबारी आंखें कुछ नहीं देख रही हैं। यूपी सरकार औरतों और बच्चियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कब लेना शुरू करेगी?”
Published: undefined
प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में महिलाओं और बच्चियों के साथ हुई वारदातों का जिक्र किया है। प्रियंका गांधी ने आगरा में 14 जून को हुई बार काउंसिल अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या, अलीगढ़ में महिला को जिंदा जलाने की वारदात और अलीगढ़ में मासूम बच्ची की हत्या जैसी अपराधिक घटनाओं के लिए यूपी सरकार को आड़े हाथ लिया।
Published: undefined
उन्होंने अपने ट्वीट में बंदायू का भी जिक्र किया है। जहां 15 दिन थाने के चक्कर काटने पर भी गैंगेरेप पीड़िता का एफआईआर दर्ज नहीं किया गया। जिससे परेशान पीड़िता ने फांसी लगा ली और सुसाइड नोट लिखकर न्याय मांगा।
Published: undefined
लेकिन सबसे ज्यादा देश को झकझोरने वाला मामला यूपी में अलीगढ़ से है। जहां टप्पल में 30 मई को एक ढाई साल की बच्ची गायब हुई थी। दो जून को उसका क्षत-विक्षत शव घर से 100 मीटर दूर मिला। मासू बच्ची के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई थी। इसको लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “अलीगढ़ की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय और जघन्य घटना ने हिलाकर रख दिया है। हम ये कैसा समाज बना रहे हैं? बच्ची के माता-पिता पर क्या गुजर रही है ये सोचकर दिल दहल जाता है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।”
Published: undefined
इससे पहले प्रियंका गांधी ने एक पत्रकार को योगी पर टिप्पणी के लिए जेल भेजे जाने का विरोध किया था। उन्होंने लिखा था, “जनता के मुद्दों पर काम करने की बजाय, उत्तर प्रदेश सरकार पत्रकारों, किसानों, प्रतिनिधियों पर डर का डंडा चला रही है।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined