कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अमेठी दौरे पर हैं। इस दौरान प्रियंका गांधी ने दावा किया यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लगने वाला है। वे बुरी तरह से हारेंगे।
Published: undefined
वहीं लोगों को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि कोई उनकी आलोचना करता है तो उसे बंद करवा देते हैं। कोई राजनीतिक शक्ति नहीं होती है। राजनीतिक शक्ति वह होती है, जो जनता का आदर सम्मान करे। कोई सिखाए तो सीखो समझो और दिखाओ।
Published: undefined
किसानों की बात करते हुए उन्होंने कहा, “जब किसानों के उपर कोई विपत्ति आती है। जब आंधी-तूफान में किसानों की फसल को नुकसान पहुंचता है तब उनको बीमा का पैसा नहीं मिलता क्योंकि बीमा का पैसा बड़े-बड़े कारोबारियों के जेब में जाता है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी सिर्फ उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं। लाखों करोड़ रुपये अपने उद्योगपति दोस्तों को दे दिए और किसानों को कुछ नहीं दिया।
Published: undefined
न्याय योजना की बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर न्याय योजना के तहत देश के सबसे गरीब पांच करोड़ परिवारों को हर साल तीन लाख 60 हजार रुपये दिए जाएंगे।
Published: undefined
प्रियंका गांधी ने कहा हम यहां आते हैं तो जनता से बात करते हैं। यहां की जनता को किसी ने गुमराह नहीं किया है। जिस ने काम किया है जनता उसे ही वोट देती है। उन्होंने कहा आप आवाज उठाओ और अपनी जागरूकता दिखाओ।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined