लखीमपुर खीरी हिंसा के अहम गवाह और भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह पर मंगलवार रात जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि दिलबाग सिंह की कार पर बाइक सवार दो बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की और भाग निकले। इस हमले में दिलबाग सिंह बाल बचे हैं। इस घटना पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि लखीमपुर किसान नरसंहार घटना में किसानों की न्याय की आवाज बने लोगों पर गोली चलाने वाले ये कौन लोग हैं? ये किसके सरंक्षण में काम कर रहे हैं? क्या बीजेपी सरकार ‘बुलेटराज’ बनाने वाले इन लोगों पर कानून व्यवस्था का बुलडोजर चलाएगी?
Published: undefined
बताया जा रहा है कि यह हमला मंगलवार रात उस समय हुआ जब वह अपनी एसयूवी से गोला कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज-मुडा रोड से घर लौट रहे थे। हालांकि, दिलबाग सिंह को हमले में कोई चोट नहीं आई।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए, बीकेयू नेता ने कहा कि फायिरंग करने वालों ने उनकी एसयूवी का एक टायर पंचर कर दिया, जिसके कारण उन्हें वाहन रोकना पड़ा। उन्होंने कहा, "उन्होंने एसयूवी के गेट और खिड़कियां खोलने का प्रयास किया। असफल होने पर, उन्होंने ड्राइवर साइड की खिड़की के शीशे पर दो गोलियां चलाईं।"
Published: undefined
गौरतलब है कि दिलबाग सिंह 3 अक्टूबर, 2021 की तिकुनिया हिंसा के गवाहों में से एक हैं, जिसमें चार किसानों और एक पत्रकार समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। घटना के सिलसिले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined