हालात

हाथरस भगदड़ मामले के मुख्य आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

भगदड़ की घटना के संबंध में दर्ज प्राथमिकी में मधुकर एकमात्र नामजद आरोपी है। सूरजपाल उर्फ ​​नारायण साकार हरि उर्फ ​​भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर महिलाएं थीं।

फोटो: PTI
फोटो: PTI -

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दो जुलाई को मची भगदड़ के मामले में मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर को शनिवार को मजिस्ट्रेट अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मामले में गिरफ्तार किए गए एक अन्य संदिग्ध संजू यादव को भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Published: undefined

इससे पहले, हाथरस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निपुण अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस मधुकर और अन्य संदिग्धों की रिमांड हासिल करने के लिए अदालत में आवेदन करेगी।

सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) उमा शंकर यादव ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘देवप्रकाश मधुकर और संजू यादव को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।’’

Published: undefined

एपीओ ने बताया कि भगदड़ मामले में गिरफ्तार किए गए रामप्रकाश शाक्य को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा, क्योंकि उसे मधुकर और यादव के बाद गिरफ्तार किया गया था तथा उसके खिलाफ पुलिस में कुछ औपचारिक प्रकियाएं लंबित हैं।

Published: undefined

मधुकर को हाथरस पुलिस के ‘स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप’ (एसओजी) ने शुक्रवार देर रात दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, शाक्य और यादव को शनिवार को हाथरस से गिरफ्तार किया गया।

भगदड़ की घटना के संबंध में दर्ज प्राथमिकी में मधुकर एकमात्र नामजद आरोपी है। सूरजपाल उर्फ ​​नारायण साकार हरि उर्फ ​​भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर महिलाएं थीं।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया