हालात

आसमान पर सब्जियों के दाम, फिर भी किसानों को नहीं मिल रहा उचित दाम, अपने हाथों से फसलें बर्बाद करने को हुए मजबूर

सब्जियां उगाने वाले एक किसान ने कहा भी कि 'मैं इसे पैदा करता हूं और अब इसे नष्ट कर रहा हूं। यह बहुत मुश्किल है लेकिन मैं और कर ही क्या सकता हूं?'

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में आलू के साथ-साथ फूलगोभी, बंदगोभी और टमाटर के भाव काफी गिर गए हैं। हाल यह है कि किसानों को इनके भाव तीन रुपये किलोग्राम भी नहीं मिल रहे। इस वजह से पंजाब के साथ-साथ महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के किसान भी अपनी फसल बर्बाद कर रहे हैं। सब्जियां उगाने वाले एक किसान ने कहा भी कि 'मैं इसे पैदा करता हूं और अब इसे नष्ट कर रहा हूं। यह बहुत मुश्किल है लेकिन मैं और कर ही क्या सकता हूं?'

Published: undefined

पिछले महीने तेलंगाना में जहीराबाद जिले के कुछ हिस्सों की यात्रा के दौरान मैंने बंपर फसल के बाद टमाटर किसानों को इसी तरह रोते-कलपते देखा। यह पूछने पर कि वे टमाटर खेतों से क्यों नहीं निकाल रहे, एक दुखी टमाटर किसान ने कहा कि जब बाजार में ही इसकी कीमत लगभग 2 रुपये किलो है, तो टमाटर तोड़ने और उसे बाजार तक ढोकर ले जाने का अतिरिक्त खर्च वह नहीं उठाना चाहते। उन्होंने कुंठा में अनमने ढंग से कहा कि 'जितना मन हो, आप तोड़ लो।'

Published: undefined

छत्तीसगढ़ से पिछले पखवारे की एक खबर में बताया गया था कि महासमुंद से एक किसान 1,475 किलोग्राम बैंगन लेकर रायपुर मंडी आया और इससे उसे जितनी आय हुई, ट्रांसपोर्टेशन और अन्य खर्चों के लिए उसे उससे 121 रुपये अधिक खर्च करने पड़े। एक महीने पहले मीडिया में लहसुन किसानों की भी इसी तरह अपनी फसल नष्ट कर देने की खबरें थीं। यह प्याज उगाने वालों की तरह ही थीं। अगर आप गूगल सर्फिंग करें, तो उपज को लेकर किसानों की चिंताओं पर हजारों मीडिया और अकादमिक रिपोर्ट मिल जाएंगी। स्टॉक मार्केट में उठापटक पर तो सरकार और मीडिया अलग ढंग से प्रतिक्रिया जताती हैं और मंत्री तथा अधिकारी नियमित तौर पर इस बारे में मीडिया में ब्रीफिंग करते हैं। लेकिन खेती-किसानी की वजह से जीवन पर पड़ने वाले असर पर कोई प्राइम टाइम और पैनल डिस्कशन नहीं होता। हां, जब इनके भाव बढ़ने से मुद्रास्फीति बढ़ने लगती है, तो पैनल डिस्कशन होने लगते हैं।

Published: undefined

केन्द्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण वैसी बाजार मध्यवर्तन (इंटरवेंशन) योजना (एमआईएस) को मजबूत करने की जरूरत महसूस नहीं करतीं कि बंपर फसल होने पर या लागत की तुलना में कम फसल होने पर बाजार मूल्य कम होने पर हस्तक्षेप किया जा सके। 2022-23 के केन्द्रीय बजट में मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) और एमआईएस में वस्तुतः काफी कमी कर दी गई। पिछले साल इसके लिए 1,500 करोड़ का आवंटन किया गया था जबकि एमआईएस के लिए बजटीय प्रावधान अब महज एक लाख रुपये हो गया है। हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में सेब बागवानों ने धमकी दी है कि अगर एमआईएस खर्च नहीं बढ़ाए गए, तो वे सड़कों पर उतरेंगे। दरअसल, यह खर्च नहीं बढ़ा, तो कम गुणवत्ता वाले ऐसे सेबों की वार्षिक खरीद प्रभावित होगी जिनकी सरकारी एजेंसियां खरीद करती हैं।

Published: undefined

टमाटर, प्याज और आलू की कीमतें जिस तरह आम तौर पर अस्थिर रहती हैं, उन पर नियंत्रण करने के लिए 500 करोड़ के खर्च का प्रावधान करते हुए 2018-19 के बजट में ऑपरेशन ग्रीन्स की शुरुआत की गई। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने आत्मनिर्भर अभियान के तहत सभी फलों और सब्जियों को इस योजना के दायरे में रखा। लेकिन, लगता है, 2023 में इसे भुला दिया गया है।

कुछ अवसरों को छोड़कर ऑपरेशन फ्लड ने खराब हो जाने वाले उत्पाद- दूध की कीमतों में उतार-चढ़ाव को नियंत्रित किए रखा। उसी व्यवस्था को थोड़े-बहुत बदलाव के साथ फलों और सब्जियों में कीमतों के उतार-चढ़ाव के लिए लागू किया जा सकता था। कहने की जरूरत नहीं कि तापमान-नियंत्रित भंडारण व्यवस्थाओं और ऐसे वैल्यू चेन के पुनर्निर्माण के प्रयास की आवश्यकता है जो प्रसंस्करण और स्थानीय पहुंच बना पाएं। इससे भी ज्यादा जरूरी, कीमतों में उतार-चढ़ाव को दूर करते हुए किसानों के लिए गारंटी वाली कीमतों को सुनिश्चित करना दिशानिर्देशक होना चाहिए। इसके लिए केरल में की गई उन व्यवस्थाओं से सबक लेने की जरूरत है जिनसे सब्जी उगाने वालों को निश्चित मूल्य सुनिश्चित किए गए हैं।

उपभोक्ता ऊंची कीमतें देते हैं लेकिन बड़े, संगठित व्यापार के मोलतोल की वजह से किसानों की मेहनत तो धरी रह जाती है।

(देविन्दर शर्मा जाने-माने खाद्य नीति विश्लेषक और कृषि क्षेत्र से संबंधित मुद्दों के विशेषज्ञ हैं। बिजबज में पहले प्रकाशित उनके लेख का यह संक्षिप्त रूप है।)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: मणिपुर पर नड्डा द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को लिखे पत्र को कांग्रेस ने बताया झूठ का पुलिंदा, पूछे 4 सवाल

  • ,
  • पर्थ टेस्ट: 'विवादित' DRS कॉल आउट होने से निराश हुए केएल राहुल, रवि शास्त्री समेत इन खिलाड़ियों ने उठाए सवाल

  • ,
  • गोवा के पास बड़ा हादसा, भारतीय नौसेना और मछली पकड़ने वाली नाव की टक्कर, 2 क्रू मेंबर लापता

  • ,
  • UP: संभल में जुमे की नमाज के मद्देनजर जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ी, पुलिस ने कहा- अराजकता फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई