पर्यटकों और अमरनाथ यात्रियों को कश्मीर छोड़ने की सरकारी सलाह के बाद से अफरा तफरी का माहौल है। लोग जल्द से जल्द कश्मीर छोड़ देना चाहते हैं। वहीं इसका फायदा विमान कंपनियां उठाने में लग गई हैं। इन कंपनियों ने श्रीनगर से बाहर जाने वाली फ्लाइट्स की टिकटों के दाम में भारी बढ़ोतरी कर दी है। शुक्रवार को जहां श्रीनगर से दिल्ली का किराया 4 हजार रुपये के करीब था, वो शनिवार को बढ़कर 8 हजार और रविवार को 20 हजार रुपये से भी ज्यादा हो गया है। जबकि श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट का किराया 4 हजार रुपए के करीब होता है।
Published: undefined
दरअसल कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षबालों के भेजने और पर्यटकों को कश्मीर छोड़ने की सलाह से कश्मीर में अटकलों का दौर जारी है। वहीं सरकार ने अमरनाथ यात्रा को भी छोटा करने का फैसला किया है, उसके बाद से तो कश्मीर में भगदड़ सी मच गई है। पर्यटक और वहां रह रहे बाहरी लोग जल्द से जल्द कश्मीर छोड़ना चाह रहे हैं जिसका फायदा विमान कंपनियां उठा रही हैं। हालांकि डीजीसीए ने कहा था कि वह श्रीनगर की फ्लाइट्स के टिकटों की कीमतों पर नजर रखेगी लेकिन इसका असर निजी विमानन कंपनियों पर नहीं हो रहा है। नई फ्लाइट्स की बुकिंग पर निजी विमानन कंपनियां जमकर फायदा उठा रही हैं।
Published: undefined
गौरतलब है कि आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर एक एडवाइजरी जारी की गई थी। इसमें तीर्थयात्रियों को घाटी से जल्द से जल्द लौटने की सलाह दी गई है। जम्मू एवं कश्मीर के गृह विभाग ने यह एडवाइजरी जारी की है। यात्रा को लेकर शीर्ष सुरक्षा प्रतिष्ठान ने कहा कि इस तरह के इनपुट है कि यात्रा को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाया जा सकता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined