कोविड-19 महामारी के कारण जब पूरी दुनिया स्वास्थ्य संकट से गुजर रही है, ऐसे में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रविवार को योग का अभ्यास करने का सुझाव दिया और कहा कि 'यह शरीर को फिट रखने में और मन को शांत रखने मदद कर सकता है। योग के महत्व का उल्लेख करते हुए कोविंद ने कहा कि प्राचीन योग विज्ञान मानवता को भारत का अमूल्य उपहार है।
Published: undefined
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, “मुझे प्रसन्नता है कि अधिकाधिक लोग योग को जीवन में अपना रहे हैं। संघर्ष और तनाव के बीच विशेष रूप से कोविड-19 के इस दौर में, शरीर को स्वस्थ व मन को शांत रखने में योगाभ्यास सहायक सिद्ध होगा।” साल 2015 से 21 जून को हर साल योग का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। योग की उत्पत्ति भारत में हुई, यह शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक व्यायाम है।
Published: undefined
दूसरी ओर उत्तरी सिक्किम में 18,800 फीट की ऊंचाई पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने योग किया। देश भर में योग को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है।
Published: undefined
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने अपने घर पर किया योग।
Published: undefined
छठवें 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी रायपुर स्थित अपने आवास पर योग किया. भूपेश बघेल नियमित योगाभ्यास करते हैं।
Published: undefined
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने घर पर किया योग और लोगों को दी योग दिवस की शुभकामनाएं।
इसे भी पढ़ें: कोरोना का कहर: देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 15413 नए केस, 306 की मौत, कुल संक्रमित 4 लाख के पार, अब तक 13254 मौतें
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined