मध्य प्रदेश में 'गाय' पर सियासी संग्राम के आसार बनने लगे हैं, क्योंकि राज्य मेंं बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान सरकार गाय के भोजन के लिए 'कर' लगाने की तैयारी में है। इस पर कांग्रेस ने हमला करते हुए कहा कि राजनीति के लिए तो धन है मगर गाय के ग्रास का बोझ आम आदमी पर डाला जा रहा है।
कांग्रेस ने गायों को लेकर शिवराज सरकार द्वारा अपनाए जा रहे फैसलों पर सवाल खड़े किये हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि कमलनाथ सरकार के काल में राज्य में एक हजार गौशालाओं को अस्तित्व में लाया गया था, गायों के भोजन पर खर्च होने वाली राशि को बढ़ाया गया था। बीजेपी की सरकार आते ही वह सब बंद कर दिया गया।
Published: undefined
अजय सिंह यादव ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार के पास राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए तो धन राशि है, मगर गायों के भोजन के लिए नहीं। अब तो सरकार गायों के भोजन का भी बोझ आम आदमी पर डालने के लिए गौ-ग्रास पर कर लगाने जा रही है। यह सब सरकार और बीजेपी के चरित्र को उजागर करने वाला है।
Published: undefined
दरअसल राज्य की सियासत में गाहे-बगाहे गाय बड़ा मुद्दा बन जाता है। सत्ता पक्ष बीजेपी और विपक्ष कांग्रेस अपने को 'गाय' का सबसे बड़ा हितैषी बताने से नहीं चूकते। राज्य की वर्तमान शिवराज सिंह चौहान ने भी गौशालाओं के विकास पर जोर दिया है और इसी दौरान उन्होंने गौ-ग्रास पर कर लगाने की बात कही है, जिस पर ये हंगामा खड़ा हो गया है।
Published: undefined
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने प्रदेश में गौ-वंश एवं नंदी की नस्ल सुधार पर जोर देते हुए कहा कि ज्यादा दूध देने वाले गौ-वंश पर अनुसंधान किया जाए, गौ-उत्पादों के विक्रय के लिए विशेष व्यवस्था बनाई जाए और अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही गौ-फिनायल का उपयोग शासकीय कार्यालयों में किया जाए। गौ-ग्रास के लिए कर लगाने संबंधी योजना तैयार करें। साथ ही जन-भागीदारी को भी बढ़ावा दिया जाए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined