केंद्रीय मंत्री नारायण राणे द्वारा जून में मंदी की भविष्यवाणी किए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, एमएसएमई के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नारायण राणे ने 6 महीने बाद भारत में मंदी की भविष्यवाणी करते हैं। आखिर प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री देश से क्या छुपा रहे हैं? कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने 2014 से एमएसएमई क्षेत्र को बर्बाद कर दिया।
Published: undefined
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले कहा था कि देश में आर्थिक असमाननता की खाईं बहुत गहरी हो गई है। एक प्रतिशत आबादी के पास 40 प्रतिशत धन है, जबकि आधी आबादी के पास केवल 3 प्रतिशत है।
Published: undefined
पुणे में जी20 के पहले इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (आईडब्ल्यूजी) की बैठक का उद्घाटन करने के बाद सोमवार को मीडिया से बात करते हुए राणे ने कहा था कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि वैश्विक आर्थिक मंदी से नागरिक प्रभावित न हों।
राणे ने कहा, चूंकि हम कैबिनेट में हैं, हमें जानकारी मिलती है या पीएम मोदीजी हमें इस पर सलाह देते हैं। मोदीजी के तहत भारत सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रही है कि जून के बाद अपेक्षित आर्थिक मंदी से नागरिक प्रभावित न हों।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined