उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसे से शादी की खुशियां मतम में बदल गई हैं। मानिकपुर थाना के देशराज इनारा इलाके में बारात से लौट रही बोलेरो गाड़ी बेकाबू होकर खड़ी ट्रक में जा घुसी। हादसे में 14 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई है। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है।
Published: 20 Nov 2020, 8:48 AM IST
बताया जा रहा है कि सभी बाराती शेखपुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। मृतकों में 6 नाबालिग भी शामिल हैं। हादसे के बाद कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बोलेरो गाड़ी को गैस कटर से काटकर सभी 14 बारातियों के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस को रेसक्यू करने में करीब दो घंटे का समय लगा।
Published: 20 Nov 2020, 8:48 AM IST
पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। खबरों के मुताबिक, 12 बाराती कुंडा कोतवाली के जिगरापुर चौसा गांव के रहने वाले थे, जबकि बोलेरो चालक समेत दो लोग कुंडा इलाके के अन्य गांव के रहने वाले थे। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है। हादसे के शिकार लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं, प्रतापगढ़ सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम ने सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
Published: 20 Nov 2020, 8:48 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 20 Nov 2020, 8:48 AM IST