पश्चिम बंगाल में खेला हो गया। तृणमूल कांग्रेस ममता बनर्जी का अगुवाई में हैट्रिक करने वाली है। ताजा रुझानों में तृणमूल 202 सीटों पर आगे हैं, जबकि बीजेपी 77 सीटों पर। इन रुझानों के बाद यह चर्चा आम हो गई है कि चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी सही साबित हो रही है। उन्होंने कहा था कि इस बार के विधानसभा चुनाव में अगर बीजेपी 100 सीटें भी जीत जाए तो वे ट्विटर छोड़ देंगे। उन्होंने बाकायदा चुनौती देते हुए कहा था कि लोग चाहें तो इस ट्वीट को सेव करके रख सकते हैं। यह ट्वीट उन्होंने 21 दिसंबर को किया था, जिसे उन्होंने अपनी टाइमलाइन पर पिन करके सबसे ऊपर रखा हुआ है। उन्होंने कहा था कि मीडिया के शोर शराबे के बावजूद बीजेपी दो अंकों को पार करने में हांफ जाएगी।
Published: undefined
और अब ताजा रुझानों ने उनकी भविष्यवाणी को सही साबित कर दिया है। दोपहर 1.15 पर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 284 सीटों के अधिकारिक रुझानों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस 202 सीटों पर आगे चल रही थी जबकि बीजेपी 77 सीटों पर। बाकी सीटों पर अन्य दल आगे थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined