हालात

सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी से लौटे बेंगलुरु, SIT ने किया गिरफ्तार, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

प्रज्वल के खिलाफ अब तक यौन उत्पीड़न के तीन मामले दर्ज हो चुके हैं। कर्नाटक में यौन शोषण के कई वीडियो वायरल होने के बाद प्रज्वल रेवन्ना अप्रैल के महीने में देश छोड़कर फरार हो गया थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कर्नाटक में महिलाओं से यौन शोषण के गंभीर आरोपों में घिरे जेडीएस से निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना 35 दिन बाद जर्मनी से बेंगलुरु लौट आए हैं। जैसे ही वह बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंचे उन्हें एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया। गंभीर आरोपों में घिरने के बाद प्रज्वल 27 अप्रैल को बेंगलुरु से जर्मनी फरार हो गए थे।

महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम जीप से प्रज्वल को सीआईडी ऑफिस लेकर पहुंची। उन्हें रातभर सीआईडी ऑफिस में ही रखा गया। प्रज्वल रेवन्ना का आज मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। उन्हें 24 घंटे के भीतर ही मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। जहां से एसआईटी की टीम उनकी कस्टडी की मांग करेगी।

Published: undefined

मामले की जांच जारी है। अब प्रज्वल की गिरफ्तारी के बाद फॉरेंसिक टीम उनका ऑडियो सैंपल भी लेगी। इससे पता लगाया जाएगा कि वायरल सेक्स वीडियो में जो आवाज है वह प्रज्वल की है या नहीं।

प्रज्वल ने जर्मनी से भारत लैटने से पहले 29 मई को सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। हालांकि अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, ऐसे में तकनीकी तौर पर यह याचिका उनकी जमानत याचिका हो गई है। इस याचिका पर आज ही सुनवाई भी होनी है।

Published: undefined

प्रज्वल के खिलाफ अब तक यौन उत्पीड़न के तीन मामले दर्ज हो चुके हैं। कर्नाटक में यौन शोषण के कई वीडियो वायरल होने के बाद प्रज्वल रेवन्ना अप्रैल के महीने में देश छोड़कर फरार हो गया थे।

रेवन्ना के घर में काम करने वाली मेड ने 28 अप्रैल को शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। दावा है कि पीड़िता एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined