2019 लोकसभा चुनाव में अब बस कुछ महीने बचे हुए है। ऐसे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने कांग्रेस के साथ को मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। दोनों पार्टियों ने फैसला किया है कि आने वाले आम चुनाव में महाराष्ट्र में कुल 48 सीटों में से 40 सीटों पर एक साथ लड़ेंगे।
Published: 05 Jan 2019, 11:58 AM IST
एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल पटेल ने बताया कि महाराष्ट्र की 48 में से 40 सीटों पर दोनों दल एक साथ चुनाव लड़ेंगे और अन्य 8 सीटों पर फैसला लेना बाकी है। उन्होंने आगे कहा कि “बाकी 8 सीटों पर आखिरी फैसला एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व करेगा।” उन्होंने आगे कहा, “पार्टी का मानना है कि समान विचारधारा वाली पार्टियों को एक-साथ आना चाहिए। हम आंबेडकर की विचारधारा में विश्वास रखने वाले दलों को एक साथ लाना चाहते हैं।”
कुछ दिनों पहले ही एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने रविवार को साफ कर दिया था कि 2019 के लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी। उन्होंने कहा था महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी।
Published: 05 Jan 2019, 11:58 AM IST
बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के बाद यह सीटों के लिहाज से दूसरा सबसे बड़ा राज्य है।
Published: 05 Jan 2019, 11:58 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 Jan 2019, 11:58 AM IST