बिहार में जेडीयू और आरजेडी के बीच सियासी जंग की तपिश सड़कों पर दिखाई दे रही है। पोस्टर के जरिए आरजेडी और जेडीयू ने एक दूसरे पर निशाना साधा है। अब आरजेडी ने नीतीश कुमार पर पोस्टर के जरिए हमला करते हुए बोला है कि क्यों ना करें विचार, बिहार है बीमार।
Published: 03 Sep 2019, 3:21 PM IST
दरअसल, जेडीयू ने विधान सभा चुनाव की तैयारी करते हुए अपना पहला पोस्टर जारी किया है जिसमें स्लोगन लिखा है कि ‘क्यूं करे विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार’। जेडीयू इस नारे के जरिए यह संदेश देना चाहती है कि नीतीश कुमार का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। ऐसे में किसी दूसरे के लिए विचार क्यों किया जाए।
Published: 03 Sep 2019, 3:21 PM IST
इस पर पलटवार करते हुए आरजेडी ने पोस्टर जारी किया है। जिसमें स्लोगन के जरिए नीतीश पर सीधा हमला बोला है। स्लोगन में लिखा गया है कि क्यों ना करें विचार, बिहार है बीमार।
Published: 03 Sep 2019, 3:21 PM IST
इतना नहीं आरजेडी ने बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार की नाकामियों को भी पोस्टर में उजागर किया है। आरजेडी द्वारा जारी पोस्टर में चमकी बुखार, बाढ़, हत्या, सुखाड़, डकैती, अपहरण, लूट को दर्शाते हुए बिहार की कुव्यवस्था को दिखाया है।
Published: 03 Sep 2019, 3:21 PM IST
बता दें कि बिहार के 2015 विधानसभा चुनाव में जेडीयू और आरजेडी साथ में मिलकर चुनाव लड़ा था। उस समय भी बिहार की जनता के लिए स्लोगन दिया गया था और पोस्टर में लिखा गया था बिहार में बहार हो, नीतीशे कुमार हो।
Published: 03 Sep 2019, 3:21 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 03 Sep 2019, 3:21 PM IST