उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में एक बार फिर सियासी संकट पैदा हो गया है। खबर है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से शुक्रवार को मुलाकात कर एक पत्र सौंपा है, जिसमें कहा है कि वह पद से इस्तीफा देना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार, इसके पीछे की वजह संवैधानिक संकट पैदा होना बताया गया है।
Published: undefined
जानकारी के अनुसार तीरथ सिंह रावत ने पत्र में कहा है कि आर्टिकल 164ए के अनुसार उन्हें मुख्यमंत्री बनने के 6 महीने के अंदर विधानसभा का सदस्य बनना है, लेकिन आर्टिकल 151 के अनुसार अगर विधानसभा चुनाव में एक वर्ष से कम का समय बचता है तो राज्य में उपचुनाव नहीं कराए जा सकते हैं। ऐसे में उतराखंड में संवैधानिक संकट खड़ा होने का अंदेशा है, इसलिए मैं मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना चाहता हूं।
Published: undefined
बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हाल ही में दिल्ली आए थे, जहां उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही कहा जा रहा था कि उत्तराखंड में अहम बदलाव हो सकता है। शुक्रवार को तीरथ सिंह रावत को फिर दिल्ली तलब किया गया था। उनके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं सतपाल महाराज और धन सिंह रावत को भी दिल्ली बुलाया गया है। उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined