हालात

यूपी पुलिस का कमाल, जिसे दिलानी थी कठोर सजा, उसे अय्याशी कराती पकड़ी गई

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पेशी के लिए लाए गए एक हत्यारोपी और उसकी प्रेमिकी को यूपी पुलिस के जवानों द्वारा होटल में ऐश कराने का मामला सामने आया है। स्थानीय पुलिस द्वारा होटल पर छापेमारी के दौरान हत्यारोपी के साथ ही पुलिस वाले भी रंगे हाथ पकड़े गए।

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो 

बीजेपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार में लगता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ने और एक से बढ़कर एक कमाल करने का ठेका ही ले लिया है। इसकी बानगी कहीं और नहीं सीएम आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में देखने को मिली। जहां कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए एक दुर्दान्त हत्यारोपी को होटल में प्रेमिका के साथ ऐश कराने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपी को पेश के लिए लेकर आए पुलिस वाले भी उसी होटल के दूसरे कमरे में अय्य़ाशी करते पाए गए। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने छापा मारकर मामले का भांडाफोड़ कर दिया और सभी को हिरासत में ले लिया।

Published: undefined

दरअसल प्रदेश के हरदोई जेल में हत्या के मामले में कैद कामेश्वर उर्फ डब्लू सिंह पर तीन हत्या के आरोप हैं, जिनमें से दो में उसे पहले ही जमानत मिल चुकी थी और तीसरे मामले में पेशी के लिए उसे सोमवार को गोरखपुर के देवरिया कोर्ट लाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार पेशी के बाद आरोपी अपनी प्रेमिका से मिलने एक होटल में चला गया। उसके साथ उसे पेशी के लिए लेकर आए पुलिस वाले भी होटल गए और वहां जमकर खाना-पीना किया।

इस मामले की सूचना किसी तरह स्थानीय पुलिस को मिली तो आननफानन में पुलिस की एक टीम होटल पहुंची और कैदी के साथ सभी पुलिसवालों को भी रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पुलिस के मुताबिक, छापेमारी में होटल के एक कमरे में हत्यारोपी डब्लू अपनी प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला, जबकि पुलिस वाले भी दूसरे कमरों में खाते-पीते और ऐश करते पाए गए। पुलिस ने सभी को वहां से हिरासत में ले लिया और थाने ले आई।

Published: undefined

हालांकि बताया जा रहा है कि कार्रवाई के बाद स्थानीय पुलिस ने हत्यारोपी को वापस हरदोई जेल भेज दिया है। वहीं, बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी के दूसरे साथियों संग प्रेमिका को भी बाद में छोड़ दिया। हालांकि स्थानीय पुलिस ने कहा है कि पेशी पर आरोपी के एक होटल में अपनी प्रेमिका के साथ पाए जाने की घटना की रिपोर्ट हरदोई के एसपी को भेजी जा रही है। इसमें पुलिस वालों को भी हत्यारोपी का साथ देने का दोषी बताया गया है।

Published: undefined

गौरतलब है कि कामेश्वर उर्फ डब्लू सिंह पर तीन लोगों की हत्या का आरोप है। डब्लू पर अपने ही गांव के रमेश सिंह और अरुण सिंह की हत्या के साथ सिघडि़यां निवासी विवेक सिंह की हत्या का भी आरोप है। अरुण सिंह और विवेक सिंह की हत्या के मामलों में उसे जमानत मिल गई थी। तीसरे मामले यानि रमेश सिंह की हत्या के केस में वह इस समय जेल में है। इसी मामले की पेशी के लिए वह गोरखपुर गया था, जहां उसकी अय्याशी का भांडाफोड़ हो गया। बताया जा रहा है कि डब्लू सिंह के होटल में अपनी प्रेमिका के साथ होने की जानकारी अरुण सिंह के बेटे दीपक ने पुलिस को दी थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया