दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रैली को लेकर पुलिस के साथ हुए समझौते को तोड़ने का आरोप लगाते हुए योगेंद्र यादव, बलदेव सिंह सिरसा, बलबीर एस.राजेवाल समेत कम से कम 20 किसान नेताओं को नोटिस जारी किया है। उन्हें तीन दिनों में जवाब देने के लिए कहा गया है। दिल्ली पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है। बुधवार को हिंसा मामले में दर्ज एफआईआर में राकेश टिकैत समेत कई किसान नेताओं के नाम शामिल थे।
Published: 28 Jan 2021, 11:00 AM IST
इससे पहले बुधवार को दिल्ली हिंसा पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने प्रेस से बात की थी। इस दौरान उन्होंने किसान नेताओं पर वादा तोड़ने का आरोप लगाया था। उन्होंने प्रेस से बात करते हुए कहा कि पुलिस के पास वीडियो मौजूद हैं और जो भी हिंसा में शामिल होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “किसान नेताओं को कुछ शर्तों के साथ कुंडली, मानेसर, पलवल पर ट्रैक्टर मार्च ट्रैक्टर की मंजूरी दी गई थी। लेकिन किसानों ने तय रूट का उल्लंघन किया और बैरिकेड्स तोड़कर दिल्ली के अंदर घुस गए। किसानों को रैली की जो इजाजत दी गई तो उसमें कहा गया था कि रैली में 5000 से अधिक ट्रैक्टर नहीं होने चाहिए और उनके पास कोई हथियार नहीं होगा। लेकिन किसानों ने पुलिस के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पुलिस बैरिकेड तोड़कर हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया।”
Published: 28 Jan 2021, 11:00 AM IST
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने कहा, “हमारा समझौता किसान नेताओं के साथ हुआ था और उन्होंने हमारे साथ धोखा किया, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी भी किसान नेता की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी। गाजीपुर में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ जो लोग मौजूद थे उन्होंने भी हिंसा को अंजाम दिया और अक्षरधाम तक गए, जहां कुछ किसानों ने पुलिस बैरिकेड तोड़े और लाल किले पहुंचे।”
Published: 28 Jan 2021, 11:00 AM IST
दिल्ली पुलिस आयुक्त ने बताया कि हिंसा की घटनाओं को लेकर अब तक 25 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग भी तोड़फोड़ में थे, उन सबकी पहचान की जा रही है, सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Published: 28 Jan 2021, 11:00 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 28 Jan 2021, 11:00 AM IST