उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए एक्सीडेंट मामले में सीबीआई जांच टीम पूछताछ के लिए सीतापुर पहुंची है। सीबीआई जांच टीम को लखनऊ की स्पेशल सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन कोर्ट ने आरोपियों से पूछताछ की इजाजत दे दी है। दूसरी ओर उन्नाव रेप पीड़िता के आरोपी के चाहने वालों ने पुलिस को रिश्वत देकर खुलेआम मुलाकात की। अब इसका दो वीडियो सामने आया है।
Published: 03 Aug 2019, 4:01 PM IST
गौरतलब है कि रेप पीड़िता का आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर एक साल से सीतापुर जेल में बंद हैं। इस बीच विधायक से मिलने आए लोगों सिपाही को पैसे दिए, जिसकी पुष्टि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से हो गई है। इसके बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस महानिदेशक (जेल) आनंद कुमार ने कहा, “मैंने वीडियो नहीं देखा है, लेकिन यह बात मेरे संज्ञान में आई है। हम इस मामले की जांच करवाएंगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई पुलिसकर्मी ऐसा करता पाया गया तो उसे बर्खास्त कर दिया जाएगा।”
Published: 03 Aug 2019, 4:01 PM IST
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सीतापुर जेल के बाहर कुर्ता-पाजामा पहने एक व्यक्ति जेल से बाहर आता है और एक पुलिसकर्मी को कुछ देता है। इस व्यक्ति की पहचान रिंकू शुक्ला के रूप में की गई है। रिंकू उन्नाव जिला पंचायत का सदस्य है और सेंगर का करीबी माना जाता है।
Published: 03 Aug 2019, 4:01 PM IST
वीडियो के दूसरे हिस्से में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया एक युवक किसी से विधायक से मिलवाने की बात कहते हुए सुनाई दे रहा है। इस पर वह व्यक्ति कह रहा है कि अभी सख्ती चल रही है बाद में आना।
Published: 03 Aug 2019, 4:01 PM IST
खबरों के मुताबिक, इस वीडियो के सामने आने के बाद आनन-फानन में सीतापुर कारागार से गोपनीय रिपोर्ट बनाकर राज्य मुख्यालय प्रेषित की गई। इसमें स्पष्ट किया गया कि गेट से निकलने वाला व्यक्ति विधायक सेंगर से मिलकर निकला था। उसने ही सीतापुर कारागार गेट पर तैनात बंदी रक्षक को रिश्वत के रूप में पैसे दिए थे। जेल अधीक्षक डीसी मिश्रा को डीजी जेल ने खबर का संज्ञान लेकर लखनऊ तलब कर लिया।
Published: 03 Aug 2019, 4:01 PM IST
गौरतलब है कि उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता अपने परिजनों समेत रायबरेली में हादसे का शिकार हो गई थी। कार और ट्रक की टक्कर में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई, जबकि हादसे में वकील महेंद्र सिंह चौहान और रेप पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पीड़िता का इलाज केजीएमयू में चल रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, वकील महेन्द्र सिंह की हालत पहले से कुछ बेहतर बताई जा रही है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: 03 Aug 2019, 4:01 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 03 Aug 2019, 4:01 PM IST