झारंखड के चतरा और हजारीबाग जिले में पिछले तीन दिनों के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच तीन बार मुठभेड़ हुई। इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और कई सामान बरामद किये गये हैं। कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है। हजारीबाग जिले के बड़कागांव-केरेडारी में पुलिस की गोली से घायल एक नक्सली अर्जुन करमाली को गिरफ्तार भी किया गया है।
Published: undefined
शनिवार को चतरा जिले में हंटरगंज थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादी संगठन की शीर्ष कमेटी के मेंबर 25 लाख के इनामी नक्सली कमांडर गौतम और इंदल के दस्ते के साथ जोरदार मुठभेड़ हुई। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग करने पर बड़ी मात्रा में हथियार और नक्सल सामग्री की बरामदगी हुई है।
Published: undefined
इधर हजारीबाग के बड़कागांव-केरेडारी के सीमांत इलाके में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी और सीआरपीएफ-पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की ओर से फायरिंग में एक नक्सली अर्जुन करमाली के पांव में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। अर्जुन करमाली रांची के बुंडु का रहने वाला है। उसके खिलाफ 20 से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं।
Published: undefined
इधर हजारीबाग पुलिस ने पिछले हफ्ते मुंबई से गिरफ्तार कर लाये गये माओवादी नक्सलियों के रिजनल कमांडर दीपक यादव उर्फ कारू यादव की निशानदेही पर केरेडारी जंगल में छापामारी कर दो इंसास राइफल, चार मैगजीन, 200 जिंदा कारतूस, एक देसी कार्बाइन और मैगजीन, 9 एमएम की एक पिस्टल सहित कई सामान बरामद किये गये। हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि इन हथियारों को केरेडारी थाना क्षेत्र के बकचोमा जंगल में छिपाकर रखा गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined