पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति अवैध पटाखा फैक्ट्री के मालिक का पार्टनर है। बता दें, उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर में रविवार को एक अवैध पटाखा गोदाम में विस्फोट हुआ, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी की है।
Published: undefined
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शफीकुल इस्लाम के रूप में की गई है। जिस जमीन पर उक्त अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित हो रही थी, वह जमीन शफीकुल इस्लाम की है। उधर, अवैध पटाखा गोदाम का प्रमुख भागीदार केरामत शेख अभी भी लापता है और उसके लापता होने के संबंध में विरोधाभासी अफवाहें उड़ रही हैं। स्थानीय लोगों के एक वर्ग ने दावा किया है कि विस्फोट के तुरंत बाद केरामत फरार हो गया है, वहीं दूसरे वर्ग का दावा है कि रविवार सुबह विस्फोट में उसकी मौत हो गई।
Published: undefined
इस बीच विस्फोट में मौत के वास्तविक आंकड़े पर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन द्वारा सोमवार सुबह तक हताहतों की आधिकारिक संख्या 8 बतायी गई। वहीं स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि विस्फोट के समय कारखाने में मौजूद कम से कम 10 और लोगों का कोई पता नहीं चल पा रहा है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी पहले ही राज्य पुलिस प्रशासन पर मौत का आंकड़ा कम बताने का आरोप लगा चुके हैं और यह भी दावा कर चुके हैं कि उनके पास उपलब्ध जानकारी के मुताबिक विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, केरामत शेख को पहले भी अवैध पटाखा इकाई चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसे उस समय पुलिस ने बंद कर दिया था। हालांकि, वह जल्द ही जमानत पर रिहा हो गया और कुछ ही समय में उसने फिर से वही धंधा शुरू कर दिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined